Friday 27 June 2014

मन की गहराइयों में बसाया है सिर्फ़ तुम्हे



मन की गहराइयों में बसाया है सिर्फ़ तुम्हे, 

अपनी हर सांस में समाया है सिर्फ़ तुम्हे
ना जाना कभी मुझे अकेले यू तन्हा छोड़ कर, 

मैने तो अपनी तकदीर बनाया है तुमहे,
 
और क्या बताऊ तुम्हे मेरे हमदम 

जाने कितनी दुआऔँ से पाया है मैने तुम्हे,

जब टूटे दिल किसी का

जब खनके बर्तन कही पे तो गूँज़ बहुत होये, 
जब टूटे काँच कही पे तो आवाज़ बहुत होये,

पर जब टूटे दिल किसी का ये आवाज़ ना कही होये,
होये ऐसी पीड़ा दिल में जो ना सही जाए और ना 

किसी से कही जाए,ना निभाए कोई 
साथ इस टूटे हुए दिल का,

बस एक ये आँखे है जो देख के मन की 
पीड़ा बस बहती जाए बस बहती जाए 







दिल की गहराइयों में जिसे बसाया

दिल की गहराइयों में जिसे बसाया,
अपना जिसको मैने बनाया,
वो तोड़ गया दिल ये मेरा जिसके साथ 
मैने अपनी ज़िंदगी का हर सपना सज़ाया 

हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर

"हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर,
हार गयी सजना तुम्हारी प्रीत में आ कर,
दिन में अब चेन कहाँ, इन नेनो में भी नींद अब कहाँ,
ढूंडती रहती है दिल की धड़कन ए दिलबर तू है अब कहा,
हार गयी सजना तुम्हे दिल में बसा कर,
हार गयी सजना तुझे हर जगह तलाश कर,
हार गयी सजना तुम्हारी मोहब्बत में आ कर,
हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर..."

Sunday 22 June 2014

मेरी मजेदार रचनाए

१* पता नई लोग क्यू प्यार करते है, पता नई लोग क्यू इश्क मे डूबे रहते है, कभी  हस्ते है बेवज़ह कभी सर मेरे कंधे पे रख के रोते है



२* दिल मे रहने वाले ही अक्सर दर्द देते है तभी तो हम अपने पास हमेशा पेन किल्लर रखते है, दूर भागता दर्द हमसे अब क्यों की दर्द निवारक दवा को हमेशा अपने मूह में दबाए  है हाहहाहा,



३* "ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो कभी हसाती  है कभी रूलाती है, कभी फलक का सितारा बनाती है कभी ज़मीन में मिलती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो कभी जीना सिखाती है कभी मौत का पल-2 इंतेज़ार करवाती है, कभी वफ़ा तो कभी बेफाई दिलाती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो कभी मिलन तो कभी जुदाई लाती है, कभी ढेरो उमंग तो कभी बेरंग ये ज़ीनदगी बनती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो-2"



४*  "ए दिल दीवाने याद ना दिला मुझे वो बाते पुरानी, ए दिल दीवाने ना याद दिला मुझे वो लम्हा जिन्हे करके याद आता है मेरी आँखो से सिर्फ़ अब पानी, ए दिल दीवाने ना याद दिला मुझे उनकी वो निशानी देख जिसे दिल में मेरी आज भी आ जाती है वीरानी, ए दिल दीवाने ना याद दिला साथ उस बेवफा यार की जिसके संग थी कभी मुझे ये अपनी ज़िंदगी गुज़ारनी, ए मेरे नादान दिल ना याद मुझे बीते लम्हो की वो कहानी जिसकी वज़ह से आज कट रही है तन्हा मेरी ये ज़िंदगानी.."



५* "रुला कर मुझे वो हस्ने को कहते है,
जखम दे कर मुझे दवा लगाने को कहते है, टूट कर बिखरता है पल-पल ये मेरा दिल जिनके सितम से, दे कर फेविकोल की बोत्तेल हर बार दिल जोड़ने को कहते हैं" हहहे



६* "आज नही तो कल ये नारा होगा, ज़मीन से ले कर फलक तक एक नाम हमारा होगा, जीत लेंगे हम भी ज़िंदगी हर एक जंग, पा लेंगे अपनी मंज़िल को भी एक दिन, हर किसी की ज़ुबान पे कभी नाम भी हमारा होगा, गगन पे चमते तारो की तरह धरती पे दिखता एक सितारा होगा, दुनिया की भीड़ में एक दिन कभी नाम हमारा होगा "



७* "दर्द में मुझे वो मुस्कुराने को कहते है, बहते हुए इन अश्को को छिपाने  को कहते है, वो होंगे इतने बेरहम हमे मालूम ना था, जल रहा है मूह मेरा ज़ुबान पे निकले इन छ्चालो से और मुझे वो गोल गप्पे खाने को कहते है" बेरहम दोस्त हहेहहे



८* "किसी ने कहा हमसे लिखो कोई मुक्तक,
उठा ली हमने एक पुस्तक
लिख लिख दी उसमे गिनती दस तक,
लो बन गया पहला हमारा काव्या मुक्तक", हहहे ंक्षत् त्यम सीरीयस पक्का



९* "उनके लिए लिखी एक चौपाई, पास बुला कर हमने उन्हे सुनाई, सुन कर उन्होने हमे दी दुहाई, है कसम तुम्हे हमारी, है अगर  थोड़ी भी जान हमारी प्यारी है , ना देना अब और मुझे ये प्रताड़ना, मेरी है तुमसे ये  प्राथना, ना अब फिर कभी करना ये लिखाई, ना सुनाना हमे अपनी चौपाई " हाहहाहा ंक्षत् टाइम सीरीयस पक्का



१०* "मुझे कल मिली मेरी सहेली साबिता(चेंज्ड नेम), उसकी खिदमत में लिखी एक कविता, पर जाने क्यों बदला-2 उसका मिज़ाज़ था शायद इसलिए की उसके पति का नाम बजाज था, साथ जहाँ वो उनके निकली अकेली थी, राह में बरसो बाद उसको मिली उसकी सहेली थी, देख उसे जहाँ पुकारा उसने 'साबिता', उड़ गये उसके होश क्योंकि साथ उसका पति था, करते नही थकती  थी जहाँ तारीफ अपने पति की वो आज सामने खड़ा शख्स वो ही था, फूटी थी एक आँख उसकी और हर एक दाँत भी नकली था, देख उस हसीन शख्स को दिल से बस ये ही निकला 'अर्रे वा री साबिता, क्या इसी का इंतेज़ार तूने बरसो किया था', याद कर उन दोनो के इश्क की दास्तान हमने  लिख डाली खिदमत में उनकी बस एक कविता, वा री साबिता वा



११* "बुझे हुए चिरागो से रोशनी नही होती, मैं वो सूरज हूँ जिसके बागेर दिन की शुरुआत नही होती"



१२* "हसना हसाना गीत गाना ये ही है जीवन का मेरे एक अफ़साना, रोना रुलाना सताना दिल लगाना ये है आशिक का आशिकाना"



१३* "ग़रीबी ने हमे सुधार दिया दोस्तो वरना नशेड़ी हम भी कम ना थे"


१४* मेरी दुआ में तुम हो,

मेरी सुबह में तुम हो,

मेरी हर शाम में तुम हो,

मेरी साँसों में तुम हो,

मेरी बातो में तुम हो,

तुम्हे क्या बताए ए मेरे हमदम 
मेरे तो हर ज़ज़्बात में तुम हो



Friday 20 June 2014

एक बेटी हूँ मैं

एक बेटी हूँ मैं, कही बड़ी तो कही छोटी हूँ मैं,
हूँ कही खुश तो कही रोती हूँ मैं,एक बेटी हूँ मैं
लुटाती हूँ अपनी खुशियाँ अपने घर आँगन में
वही पल पल घुट कर हर  दिन  जीती हूँ मैं,एक बेटी हूँ मैं

ले मुझे अपनी गोद में जन्म पे मेरे सबसे पहले माँ की आँखे ही  भर आई,
जुबाँ से नहीं कहती वो कुछ पर देख मुझे गोद में 
 दिल से उनकी भी है एक आह निकल आई , एक बेटी हूँ मैं,
होंठ रहे  खामोश उनके पर देख मुझे आँखों से उनकी  
अश्को की नदी है बही चली आई, एक बेटी हूँ मैं

नहीं बंटती जन्म पे मेरी यहाँ  मिठाई,
न ही देता है कोई मेरे जन्म पे बधाई,एक बेटी हूँ मैं
दुनिया में आते ही कहते है मुझे लोग  की मैं तो हूँ पराई
एक दिन मेरी तो होगी विदाई,एक बेटी हूँ मैं

बचपन से सुनती हूँ ये ताना, शायद  इसलिए नहीं मिलता
मुझे मेरी पसंद का भी कोई खिलौना,एक बेटी हूँ मैं
हर दिन लड़की होने का दंश में सहती हूँ,
अपनों के ही भेद-भाव का  पल-पल शिकार होती हूँ,एक बेटी हूँ मैं

सुनती हूँ हर दिन बस ये ही बात की बेटी तो होती है धन  पराया,
लिया होगा कर्ज़ा कोई पिछले जन्म में तभी तो
 बेटे ने नहीं बेटी ने इस घर में जन्म है पाया, एक बेटी हूँ मैं
 गेरो की क्या कहु अपनों के सामने रोज़ टूटती और बिखरती हूँ मैं,
अंजानो से क्या आशा करू अपनों से प्रेम और सम्मान की अभिलाषी हूँ मैं, एक बेटी हूँ मैं


ख़ुशी में जहाँ भाई के जन्म पे बाटी जाती है मिठाई, 
देते है लोग  भी जन्म पे उसकी ढेरो बधाई, 
होती हूँ मैं भी खुश, भुला कर अपना दर्द लगाती हूँ लगे उसे, एक बेटी हूँ मैं,
छोटी हो या हूँ बड़ी हर दिन भाई की दुत्कार सहती हूँ,
नहीं करती कोई शिकवा उसकी सबकुछ चुपचाप सहती हूँ मैं, एक बेटी हूँ मैं,


हर दिन देती हूँ बलिदान अपने अरमानो का,
टूट कर बिखरता है ये मन हर दिन मेरे सपनो का, एक बेटी हूँ मैं,
पिता के लिए एक अनचाहा बोझ हूँ मैं,
भाई की मंज़िल का एक रोड़ा हूँ मैं, एक बेटी हूँ मैं,


पति के लिए कुछ नहीं बस एक दासी हूँ मैं,
उसे मतलब नहीं की प्रेम और सम्मान की कितनी प्यासी हूँ मैं ,एक बेटी हूँ मैं,
मतलब नहीं जहाँ में किसी को आखिर  किस की अभिलाषी हूँ मैं,
करती हूँ कुर्बान हर मोड़ पे अपनी ख़ुशी सिर्फ इसलिए की एक बेटी हूँ मैं,


 नहीं मिलता सम्मान मुझे जहाँ से, लूटता है हर दिन मेरा मान यहाँ पे ,
आँखों में अश्क लिए हर दिन जीती हूँ मैं सिर्फ इसलिए एक बेटी हूँ मैं,
 जुदा हो कर भी जुदा नहीं रहती अपनों से  मैं,
दूर जा कर भी पास सदा रही हूँ  मैं,  एक बेटी हूँ मैं


माना बेटो जैसी नहीं मैं, माना जीवन भर पास नहीं मैं,
माना दूर ले जाता है मुझे मेरे अपनों से समाज का ये ताना-बाना एक बेटी हूँ मैं
दूर अपनों से जा कर, गेरो को अपना बना कर अपनों को भी   दिल में बसाती हूँ मैं,
पत्नी बहु और माँ बन कर भी सभी अपने धर्म निभाती मैं, एक बेटी हूँ मैं
बेटे भूल जाए चाहे अपना धर्म पर अपने सभी कर्त्तव्य निभाती मैं क्योंकि एक बेटी हूँ मैं 








Wednesday 18 June 2014

सबके सब भूल गये मुझे मेरे दोस्त



1* "उनसे मेरी फिर मुलाकात हुई, उनसे मेरी फिर बात हुई, हम तो डूबे थे कल तक अकेले तन्हाइयो के अंधोरे में, मिल कर उनसे आज फिर खुशियो की बरसात हुई"



2* "मेरे सपनो के राजा अब तो सामने तू आजा, ना भले संग तेरे घोड़ा और हाथी हो, ना भले संग तेरे साथी हो, ना भले संग बैँड बाजा और बाराती हों, चुपके से आकर इस दिल में तू समाजा, कैद कर लू तुझे  अपनी साँसों  के कैदखाने मैँ, एक बार तू  मेरे  नजरों के सामने तो आजा........."



3* "एक परी हूँ मैं, आसमान से आ कर तुम्हारे सामने आज खड़ी हूँ मैं, माँगो जो माँगना है तुम्हे मुझसे, तुम्हारे लिए ही तो जन्नत छोड़ इस ज़मीन पे उतरी हूँ मैं"


4* "हर दुख-सुख में साथ निभाते है दोस्त, गेर हो कर भी कितने अपने होते है ये दोस्त, दिल टूटे या अपना कोई छूते, हर कदम पे साथ निभाते है दोस्त, बहते हुए अश्क़ो को पोच खुद रो जाते है दोस्त, मंज़िल भले हो सबकी अलग, हो रास्ते भले सबके अलग, दूर जा कर भी दिल के पास सदा रहते है दोस्त, हर ग़लती और खता को मुस्कुरा कर भुला देते है दोस्त, जब चलती है साँसे ज़िस्म में तब तक निभाते है साथ ये दोस्त, जुड़ा हो कर भी पल-पल पास रहते हैं दोस्त,

किस्मत से शिकायत  है मेरी इतनी सी की आख़िर मुझे क्यों ना दिए ऐसे दोस्त, बेवफा आशिक की तरह मेरी वफ़ा-ए-दोस्ती भुला कर अपनी ज़िंदगी में ऐसे मसगूल हुए वो के सबके सब भूल गये मुझे मेरे दोस्त"