Pages

Sunday, 25 September 2011

तेरे बिन रहा नही जाता,


तेरे बिन रहा नही जाता, एक पल जिया नही जाता, है अनजाना मगर गहरा घाव मेरे सीने में, वो किसी और से भरा भी नहीं जाता और ये दर्द  सहा भी नहीं जाता, आ जा वापस तू   तेरा वादा था या फिर ले चल साथ मुझे तू अपने, तेरे बिन तो सांस लेना भी है मुश्किल मेरे लिए हो जाता, लौट आ मेरी जान तू अब लौट आ, न मुझे और तू तडपा मेरी जान लौट आ बस तेरे बिन अब रहा नहीं जाता .. 

No comments:

Post a Comment