Pages

Saturday, 20 April 2013

सत्य वचन

ये जरुरी नहीं की किसी को घायल और चोट पहुचाने के लिए किसी हथियार की जरुरत पड़े, शब्दों द्वारा भी किसी को चोटिल और घायल किया जा सकता है, किसी हथियार से घायल व्यक्ति तो जल्द ही उस चोट से उबर आता है किन्तु शब्दों से घायल व्यक्ति को  उबरने में काफी समय लगता है या फिर कभी कभी वो पूरी ज़िन्दगी ही नहीं उबर पाता , इसलिए कभी कोई ऐसी बात न करो किसी से जो किसीके  दिल को घायल करे और न ऐसे किसी शख्स से कोई रिश्ता रखो जिसके बाते तुम्हारे दिल को कभी न भरने वाला जख्म दे जाए !




आर्चु  वाणी 



No comments:

Post a Comment