Pages

Thursday, 6 June 2013

कही तो होगा वो




 दुनिया में सबसे वो प्यारा होगा, आसमान के सितारे से भी हसीं जिसका नज़ारा होगा, किसी और को नहीं पर हमे वो जग में सबसे  प्यारा  होगा, औरों का नहीं बस वो हमारा होगा, कही तो होगा इंतज़ार में हमारे भी डूबा वो, ढूँढती होंगी नज़रे उसकी भी हमे हर कही, कोई तो होगा जहाँ में ऐसा जिसकी हर धड़कन में नाम सिर्फ हमारा होगा,
कही तो होगा वो जिसे सिर्फ हम से  ही प्यार होगा, कोई तो होगा जिसपे हक़ सिर्फ हमारा होगा, दुनिया में सबसे हसीं वो दिलबर बस हमारा होगा, आकाश में चमकते उस चाँद से भी दिलकश वो हमनासीन सिर्फ हमारा होगा, दुनिया में सबसे न्यारा वो हमसफर बस हमारा होगा, मेरी ज़िन्दगी की वो आस कभी तो मेरे पास होगा, दुनिया में कही तो होगा वो कोई  तो होगा वो। 





No comments:

Post a Comment