Pages

Monday, 2 December 2013

मेरे घर आया एक नन्हा शैतान (our new pupy, he's too naughty and these lynz for him)


 
मेरे घर आया एक नन्हा शैतान मेरे घर आया एक नन्हा शैतान, गोरी है सूरत काली है नाक गोरी है सूरत और काली है नाक, सर पे खड़े दिखते है दो कान, मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,


भोली है सूरत पर है करता सबको है परेशान, भोली है सूरत पर है करता सबको है परेशान, मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,



  ठुमुक ठुमुक चल कर वो खीचता कभी कपडे तो कभी  कान,   ठुमुक ठुमुक चल कर वो खीचता कभी कपडे तो कभी  कान, मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,


सुबह उठ कर कभी वो चाटता आँखे तो कभी काट खाता वो नाक, कभी खीच कर जगाता वो हमारे कान मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,


काट कर हमे दिन और रात करता है जो परेशान   मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,

 

है भले वो काटने वाला, है भले वो सबको डराने वाला पर है तो आखिर सबकी आँखों का तार, जिसकी एक  अदा पे लुटा दे दोनों जहाँ वो है मेरा नन्हा नन्हा शैतान वो तो है मेरा नन्हा शैतान,

मेरे घर आया एक नन्हा शैतान मेरे घर आया एक नन्हा शैतान, मेरे घर आया एक नन्हा शैतान,


1 comment: