Pages

Tuesday, 20 June 2017

मुक्तक

"आज भी उसकी बेवफाई याद आती है
रह-रह कर उसकी रुसवाई याद आती है
जिसके लिये खुद को कभी भुला बैठे थे 
उस बेवफा के लिए वफाई याद आती है"

"सता कर सदा मुझे कैसे हस्ता रहा है वो
रुला कर सदा मुझे खुश होता रहा है वो
कैसे अपना ये सदा दर्द छिपाते रहे हम
मरते यु हम रहे और कैसे जीता रहा है वो"

No comments:

Post a Comment