Pages

Saturday, 28 December 2019

चंद अल्फ़ाज़

१-"इस कदर खौफज़दा हैं तुझसे ए ज़िन्दगी
की अब दिन के उजाले में भी डर लगता है'

२-"करीब आओ मुझे तुमसे कुछ कहना है
दूर अब इक पल भी तुमसे नही रहना है
गुज़ारू हर शाम तुम्हारी ही बाहों में अब
जुदाई का ये दर्द नही मुझे अब सहना है"

३-"कितना खूबसूरत है ये तुम्हारा अहसास
कितना खूबसूरत है बस  तुम्हारा साथ
नही जिया जाता अब एक पल भी बिना तेरे
सूनी गुज़रती है बिन तुम्हारे अब मेरी हर रात"

No comments:

Post a Comment