Sunday, 9 November 2014

मैंने पीना सीख लिया

हम पीना नहीं चाहते थे तेरी याद ने हमें पीना भी सीखा दिया,
हम हर जख्म छिपाना चाहते थे तेरी रुस्वाई ने सबको बता दिया,
हम अश्को को इन नेनो में लाना तो नहीं चाहते थे तेरी बेवफाई ने ला  दिया,
हम यु टूट कर बिखरना तो नहीं चाहते थे तेरी जुदाई ने बिखेर दिया,
 हम हर दर्द भूलना चाहते थे तेरी बातों ने इसे बड़ा दिया,
जितना दूर होना तुझसे चाहा मैंने तू मेरे करीब आता गया,

भूलना चाहा जितना तुझको मेरी यादों में तू आता गया,
है पता तू तो है बेवफा, तेरी ही बेवफाई के खातिर आज ज़हर पीना मैंने भी सीख लिया,
तू पीता है इसे शान समझ के मैंने इसे अपनी जान समझ के पीना सीख लिया,
तू डूबा रहता है नशे में अपनी आन समझ के ज़िन्दगी का आखरी जाम समझ के मैंने पीना सीख लिया 

ये नशा

जीने की वज़ह बन गया है मेरी अब ये नशा,
खुश होने की एक वज़ह बन गया है मेरी अब ये नशा,

मैंने छिपाए बहुत अपने अश्क बिन नशे के,
अब मेरे लबों पे मुश्कुराहट की वज़ह बन गया है ये नशा