Monday, 6 February 2017

कविता

"यही बस एक इतनी सी चाहत थी मेरी
सबके साथ चलने की हसरत थी मेरी

इन फिज़ाओ में खुल कर मुस्कुरा सकूँ
बस एक इतनी सी ही तो ख्वाइश थी मेरी

क्या बता था ये ज़माने को ना मंज़ूर होगा
हर तरफ बस धोखों का ही एक मंज़र होगा

हमराही कहने वाले ही राह भुलाते है यहाँ
क्या पता था हमसफ़र भी यहाँ बेमान होगा

बस एक अपनी पहचान की ही चाहत थी
ज़िन्दगी में बस एक मुकाम की चाहत थी

बन कर मिशाल राह दिखा सकूँ सबको में
बस दिलमे एक यही तो हसरत थी मेरी

यही बस एक इतनी सी चाहत थी मेरी
सबके साथ चलने की हसरत थी मेरी-२"

गीत-शीशा समझ कर

"शीशा समझ कर दिल मेरा वो तोड़ गया
गम और आँसू ही मुझे वो आज दे गया

वफ़ा की सजा दी मुझे उस हर्जाइ ने ऐसे
कितना आज यूँ तनहा मुझे वो छोड़ गया

रुलाया सताया हमेशा तूने उमर भर मुझे 
तेरी बेवफाई की बता क्या सजा  दू तुझे

मोहब्बत की झूठी दुनिया दिखाई तुने मुझे
मझधार में इश्क के क्यू यूँ छोड़ गया तू मुझे

तुझे पा कर मैंने तो पाया था अपने रब को
तुझे दिल में बसा कर पाया था सभी कुछ तो

तू ही तो रब था मेरा तू ही तो था खुदा
दिल मेरा तोड़ कर आखिर तुझे क्या मिला

तू आज खुश है उस गैर को अपना बना कर
भूल चूका मेरी मोहब्बत एक सपना बता कर

आखिर ऐसे क्यों मुझसे तू मुँह मोड़ गया
शीशा समझ कर दिल मेरा वो तोड़ गया

ज़माने में एक तमाशा मेरी आशिकी का बना
जज़्बातों से खेल अकेला मुझे वो  छोड़ गया

शीशा समझ कर दिल मेरा वो तोड़ गया
गम और आँसू ही मुझे वो आज दे गया-2"

Saturday, 4 February 2017

ईश्वर वाणी-१९२, आत्मा का आकर

ईश्वर कहते हैं, हे मनुष्यों यूँ तो आत्मा निराकार है, इंद्री विहीन है, न तो चेतना है न अचेतना, इसे कभी किसी भी चीज़ का अहसास नहीं होता, किन्तु जब ये भौतिक देह धारण कर लेती है तब समस्त इन्द्रियों को जान लेती है, जन्म से पूर्व एक नासमझ शिशु के समान होती है जो इस दुनिया में अभी अभी आया हो और सबसे अनजान हो, जन्म से पूर्व आत्मा बिलकुल वैसी ही होती है।

किन्तु जन्म के पश्चात् अपने कर्म के अनुसार जो कुछ पाप और पुण्य अर्जित करती है उसके अनुसार ही देह त्यागने के बाद उसे कहाँ जाना है ये तय होता है, कोन सी आत्मा मोक्ष पायेगी, कोन सी पित्र लोक जायेगी, कोन सी यमलोक जायेगी, किसे भूत, प्रेत, पिशाच बनना है ये तय होता है

हे मनुष्यों जब आत्मा देह को त्यागति है तब अपने सूक्ष्म शरीर के साथ उस भौतिक काया से बहार आती है, ये भौतिक शरीर जैसा ही बिलकुल होता है जैसे मृत्यु पूर्व उक्त व्यक्ति का था, इसके बाद इसके कर्म तय करते हैं इसे कहाँ जाना (स्वर्ग, नरक, ईश्वरीय लोक, पित्र लोक) और क्या बनना (भूत, प्रेत, पिशाच) है। जो आत्मा स्वर्ग व् ईश्वरीय लोक अथवा पित्र लोक जाती है, स्वर्ग लोक जाने वाली आत्मा शीघ्र ही पुण्य पूर्ण करने पर जन्म लेती है एक अच्छे कुल में जहाँ सभी तरह की सुख सुविधा उन्हें मिलती हे।

किंतु पितृ लोक, ईश्वरीय लोक वाली आत्मा कई युगों तक जन्म नही लेती, किन्तु ऐसी आत्माये सतयुग में अवश्य जन्म लेती है, और धर्म का प्रसार करती हैं। किंतु नरक जाने वाली एवं भूत, प्रेत, पिशाच जन्म धारी आत्माये अपने बुरे कर्म के अनुसार कठोर दंड प्राप्त कारती हैं, जो आत्मा सीधे ही नरक पहुची उन्हें यमदूत द्वारा कठोर दंड मिलता है, ऐसा इसलिये ही नही की इसने बुरे कर्म कर जीवन गवाया बल्कि अब जो भी जन्म इसके कर्म अनुसार मिले सत्कर्म करे और मोक्ष को पाये।ऐसे ही भूत, पिशाच, प्रेत जन्म धारी आत्माओ को नरक भोगना पड़ता है, कठोर यातना सहनी पड़ती है ताकि अगला जन्म और उसके कर्म मोक्ष उसे दिला सके।

हे मनुष्यों ये सब होता है तुम्हारी आत्मा उस सूक्ष्म शरीर को धारण किये रहती है, नरक जाने वाली, पित्र लोक जाने वाली व् भूत, प्रेत, पिशाच ये सब अपने भौतिक देह जैसे ही रूप में सूक्ष्म शरीर में होते हैं, किंतु अपने कर्म (पितरों को छोड़कर) यमराज द्वारा कठोर दंड प्राप्त कर जब दुबारा जन्म लेते है तब पिछले जन्म के भौतिक रूप को त्याग एक निराकार आत्मा बन शिशु देह में प्रवेश कर नया जीवन प्राप्त करते है।

हे मनुष्यों मैंने तुम्हें यहाँ पितरो के विषय में बताया की सूक्ष्म शरीर धारण वो भी करे होते हैं किन्तु नरक प्राप्त आत्मा की भाति फिर दोबारा जन्म नहीं लेते, ऐसा इसलिये नरक भोग चुकी आत्मा अपनी सजा काट कर, यातना से तप कर निराकार रूप में आ कर फिर दोबारा कर्म करने के लिये नयी देह की अभिलाषी होती है जो कर्म अनुसार मिलता भी है, किन्तु पितृ लोक की आत्मा सूक्ष्म शरीर धारण अवश्य करती है किन्तु श्रेष्ट कर्म होने के कारन सुख प्राप्त करती है न सिर्फ अपितु अपने कुल को भी निहारती है, उन्हें आशीर्वाद देती है, इसके साथ जब पुनः सृष्टि का निर्माण होता है तब सतयुग में पुनः जन्म लेती है किन्तु इससे पूर्व इसे भी निराकार रूप पहले धारण करना पड़ता है, इसके पश्चात इश्वरिये लोक की आत्मा के साथ मिल कर एक श्रेष्ट युग का निर्माण करती है जो धरती पर ही स्वर्ग की अनुभूति प्रदान करता है।"💐

कल्याण हो

Thursday, 2 February 2017

ईश्वर वाणी-१९१, आत्मा जो परम है अर्थात परमात्मा को पहचानो

ईश्वर कहते है, "हे मनुष्यों यद्धपि संसार में मैंने अपने ही एक अंश को अपने समान अधिकार व् शक्तियाँ दे कर धरती पर भेजा जब जब जहाँ जहाँ मानवता की हानि व् प्राणी जाती का दोहन और जगत का शोषण हुआ, शक्तिशालियो ने निरीहों को सताने की सभी सीमाये जब भी पार हुई, धरती से जब जब रक्त के अश्रु गिरे, जहाँ जहाँ इसका रंग लाल हुआ मैंने अपने एक अंश को सभी अपने समान शक्ति व् अधिकार दे कर देश, काल, परिस्तिथि के अनुरूप भेजा, जिसे तुमने अपने रीति-रिवाज़ व् भाषा के अनुरूप कही मसीह कही खुदा कही भगवान कहा।

हे मनुष्यों मेरे इन्ही अंश ने देश, काल, परिस्तिथि के अनुरूप जो ज्ञान व् शिक्षाये संसार व् मानव जाती व् प्राणी जाती के लिए दी, उन्हें अपना कर चलने वालो को उन पर विश्वाश करने वालो को नाम दे दिया गया इंसान द्वारा ही 'धर्म', अर्थात वो व्यक्ति उक्त धर्म का अनुयायी है, इस प्रकार तुम्हारे द्वारा जन्म हुआ तुम्हारे द्वारा बनाये गए इस भेद-भाव पूर्ण धर्म का जो खुद को सदा श्रेष्ट और अन्य को नीचा कहता है।

हे मनुष्यों तुम आज धर्म के आधार पर लड़ते हो, इसलिये क्योंकि वो लोग मेरे अंश द्वारा दी गयी उस शिक्षा का पालन कर रहे है जिसका तुम  नहीं कर रहे, इसलिये तुम उसे नीची निगाह से देख रहे हो उसकी निंदा कर रहे हो क्योंकि वो मेरे उस अंश अथवा रूप पर आस्था रख मेरे वचनो का पालन कर रहे है जिसका तुम नहीं कर रहे, किन्तु ऐसा करके अपने ही पापो को बड़ा रहे हो।

ऐसा इसलिये तुम कर रहे हो क्योंकि तुमने मेरे द्वारा धरती पर भेजे मेरे अंश को उसके भौतिक रूप से जाना, देश, काल, परिस्तिथि, भाषा, रीती-रिवाज़, पहनावा जो उसने वहाँ के अनुरूप अपनाया उसे उसके ही आधार पर समझा, किन्तु तुमने उस आत्मा को नही देखा जो अनंत वषो से एक है,
'जैसे तुम किसी वस्त्र को धारण करते हो, फिर कल दूसरा फिर अगले दिन तीसरा किन्तु तुम तो वही रहे न केवल वस्त्र ही बदला',
'जैसे तुम शहर से गाँव रहने गये वहा के अनुरूप ही भाषा, रीती, रिवाज़, वेशभूषा तुम्हे अपनी पड़ती है, वैसे ही गाँव से शहर आने पर यहाँ के अनुरूप खुद को ढालना पड़ता है।
यदि तुम दूर देश जाओ रहने तब भी तुम्हे वहाँ के अनुरूप ही खुद को ढालना पड़ता है, देश, काल, परिस्तिथि के अनुसार भाषा, वेशभूषा, रीती-रिवाज़ सब बदल जाते  है जब तुम अपने एक स्थान से दूसरे दूर किसी स्थान पर जाते हो किन्तु मूल भाव तुम रहते तो वही हो न, न की बदल गए, कुछ और बन गये, परिवार और मित्रों के लिये तुम प्रेम भाव तो वही रखोगे न चाहे कितनी भाषा बदल जाये, वेशभूषा, रीती रिवाज़ दूसरे स्थान और वहा की परिस्तिथि के अनुसार बदल जाए।

हे मनुष्यों जब तुम नही बदले तो मेरा ही अंश जो मुझसे ही निकला है, अर्थात एक रूप से मैं स्वम अपने अंश के रूप में धरती पर देश, काल, परिस्तिथि के अनुसार जन्म ले कर आता हूँ मैं खुद कैसे बदल सकता हूँ।

हे मनुष्यों ये तुम्हारी बड़ी ही अज्ञानता है जो तुम सिर्फ इसलिए अपने बंधुओं से लड़ते हो व् उनके धार्मिक स्थानो को नुकसान पहुचाते हो जो मुझे अल्लाह, मसीह या भगवान कहते है, क्योंकि तुम्हारे पापो ने तुम्हारी आँखों को अँधा कर दिया है, तुम मुझे केवल भौतिक देह के आधार पर ही मान रहे हो, केवल उसे ही और उस रूप को ही सत्य मान रहे हो जिस पर तुम्हारी आस्था है, बाकी मेरे स्वरुप को नकार कर मुझपर विश्वाश करने वालो को नुक्सान पंहुचा रहे हो ऐसा करके तुम मुझ पर ही अश्रद्धा दिखा रहे हो और अपने पुण्यो को कम कर रहे हो।

हे मनुष्यों यही अज्ञानता और मूर्खता तुम्हारे अंत का कारण बनेगी, संभल जाओ और मेरे भौतिक नहीं वास्तविक रूप को पहचानो उसकी उपासना करो, मानव धर्म का पालन करो तभी उद्धार पाओगे, आत्मा जो परम है परमात्माँ मुझे पहचानो, मुझे मेरे अंश अथवा भौतिक रूप से नहीं उस सत्य से पहचानो से अनंत काल से है और रहेगा और जो तुम्हारा और समस्त जीवो व् समस्त ब्रह्माण्ड का जनक है।"

कल्याण हो

Monday, 30 January 2017

कविता

"सब कुछ मिलता है बस एक सच्चा यार यहाँ नही मिलता
मिल जाता है सब कुछ पर सच्चा प्यार यहाँ नही मिलता

कदम कदम पर नित मिलते है हमराही इन रास्तो पर यहाँ
उमर भर साथ निभाए ऐसा वो दिलदार यहाँ नही मिलता

हमसफर हमनशीं कहने वाले बहुत है लोग यहाँ जगत में
इश्क़ को पूजता हो रब की जगह वो दमदार नही मिलता

झुक जाये जहा आसमान भी जिसकी देख कर ये आशिकी
दुनिया में ऐसा कोई शख्स मुझे यहाँ असरदार नही मिलता

महफिले तो मोहब्बत की सजती हर दिन मिल जाती है यहाँ
बिन कामना के मोहब्बत का हसीं वो संसार यहाँ नही मिलता

सब कुछ मिलता है बस एक सच्चा यार यहाँ नही मिलता
मिल जाता है सब कुछ पर सच्चा प्यार यहाँ नही मिलता"

Sunday, 29 January 2017

ईश्वर वाणी-१९०,जन्म जनम


ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों जैसे किसी भी
जीव का जन्म उसके पिछले जन्म
के कर्म अनुसार होता है वैसे ही उसके कर्म
ही तय करते है देह त्यागने के
बाद उसे क्या बनना है।
हे मनुष्यों जिसे तुम मृत्यु समझ अंत मान लेते हो ये मृत्यु
नही अपितु ये
तो एक नया जन्म है।
जीव जब भौतिक देह धारी होता है, वो जैसे
कर्म करता है वैसे ही देह
त्यागने के बाद उसे क्या बनना है उसके भौतिक देह पर निर्भर है।
इसके साथ ही समस्त ग्रहो की दशा भौतिक
देह और जीवन पर प्रभाव डालती है
वैसे ही उस जीवन पर भी प्रभाव
डालती है, कर्मो के अनुसार ग्रहो की दशा तय
करती है कोन क्या बनेगा।
हे मनुष्यों कर्म व् गृह-नक्षत्र ये तय करते हैं की
भौतिक देह त्यागने
वाली आत्मा क्या और कौन बनेगी, अर्थात
पुण्य कर्म और श्रेष्ट नक्षत्र
धारी उदार हृदय धारी पित्र लोक जा कर सुख
की भागी बनती है। वही
अनेक बुरे9
कर्म वाली आत्मा भूत, पिशाच, प्रेत

सदगुरु श्री अर्चना जी के सच्चे आत्मिक प्रेम पर विचार

"मित्रों मैंने अक्सर देखा है लोग प्रेम शक्ल-सूरत, आयु, धन-दौलत,
रूप-रंग देख कर अर्थात जो भौतिक और नाशवान है उसे देख कर
ही करते है।
ऐसा प्रेम कभी भी आत्मिक न हो कर भौतिक
रह जाता है, और जो भौतिक है वो तो नष्ट होगा ही,
फलस्वरूप रिश्ते टूटने लगते है, कभी कभी
टूटते नही लेकिन ज़िन्दगी भर बोझ
की तरह ढोने लगते है।
यदि प्रेम को आत्मिक रूप से किया जाता, मन की आँखों से
दोनों प्रेमियो ने एक दूसरे को देखा होता, चाहा होता तो रिश्तों में कटुता
कभी नहीं आती न ही ये
रिश्ता टूट कर बिखरता।
धन-धन्य, शक्ल-सूरत, आयु, अमीरी-
गरीबी, रंग-रूप तो बाहरी है, मिटने
वाला है, आयु भी भौतिक देह की लोग आंकते
है, अगर आत्मा से प्रेम करोगे तब अहसास होगा की
दोनों प्रेमियो की असल आयु क्या है, आत्मा जो युगों से है
और आगे भी रहेगी वही
उसकी आयु है।
रूप रंग जो आत्मा का है वही सत्य है, जो शक्ल सूरत
आकर आत्मा का है वही सत्य है, बाकी तो
मिटटी का पुतला है जो मिटटी में ही
एक दिन मिलने वाला है।
इसलिए जो माया अर्थात नाशवान और धोखा है प्रेम उससे न करे,
आत्मा से करे, आत्मिक प्रेम से और क्या लाभ है ये तुम्हे इसे
करके ही पता चलेगा।"
कल्याण हो