Friday, 7 October 2011

दोस्ती कितनी खूबसूरत चीज़ होती है


दोस्ती कितनी खूबसूरत चीज़ होती है, मीलों की दूरी हो कर भी दिलो की नजदीकी होती है, इसमें कभी गम ऐ  जुदाई तो कभी मिलन की ख़ुशी होती है,
ज़िन्दगी के हर एक पल में दोस्त की ज़रूरत तो हर पल  होती है,दोस्त से बाद कर शायद ही कोई और चीज़ होइत है क्यों की दोस्ती दुनिया में सबसे खुबसूरत चीज़ होती है।

No comments:

Post a Comment