ख़ुशी का ख्वाब दिखा कर उमर भर रुलाने का नाम है मोहब्बत, चलते चलते राह
में बहक जाने का नाम है मोहब्बत, ख़ुशी के अस्खों कि चाहत में गम के सागर
में डूब जाने का नाम है मोहब्बत,
बेगुनाह हो कर
पल-पल सितम सहने का नाम है मोहब्बत, ना सोने और ना जागते रहने का नाम है
मोहब्बत, वफ़ा कि हसरत में बेवफाई का नाम है मोहब्बत,
बीते प्रेमियों कि खायी झूठी कसमों का नाम है मोहब्बत, साथ उमर भर निभाने का कह कर मझधार में तनहा छोड़ जाने का नाम है मोहब्बत, करके वादे ज़िन्दगी के जाने कितने तोड़ कर सारे हर वादा दूर चले जाने का नाम है मोहब्बत,
एक हसीं दिल से नहीं केवल एक ज़िस्म से दिल्लगी का नाम है मोहब्बत, इश्क के मुखैटे के पीछे वासना को मिटाने का नाम है मोहब्बत,
दिलबर को चाहना नहीं दौलत को पाना नाम है मोहब्बत, किसी के लिए खुदा तो किसी के लिए बेवज़ह का नाम है मोहब्बत,
कही सजा तो कही वफ़ा का नाम है मोहब्बत, बेवफा से मिली जुदाई का नाम भी है मोहब्बत, किसी के लिए साँस तो कही जीवन का नाम है मोहब्बत,
किसी के लौट आने कि आस का नाम है मोहब्बत, दूरे जाने वाले के करीब आने के उस अहसास का नाम है मोहब्बत,
टूटे
हुए दिल के उन टुकड़ो को जोड़ कर फिर से उम्मीद का दामन थमने का नाम है
मोहब्बत, किसी को पाने का नहीं किसी को खो कर भी खुश रहने का नाम है
मोहब्बत,
ख़ुशी का ख्वाब दिखा कर उमर भर रुलाने का नाम है मोहब्बत, चलते चलते राह में
बहक जाने का नाम है मोहब्बत, ख़ुशी के अस्खों कि चाहत में गम के सागर में
डूब जाने का नाम है मोहब्बत,
ख़ुशी का ख्वाब दिखा कर उमर भर रुलाने का नाम है मोहब्बत, चलते चलते राह में
बहक जाने का नाम है मोहब्बत, ख़ुशी के अस्खों कि चाहत में गम के सागर में
डूब जाने का नाम है मोहब्बत,
No comments:
Post a Comment