खुशी का वादा करके गम मुछे दे गया,-!
तोड़ कर दिल ये मेरा जख्म मुछे दे गया-!!
शायद तभी अॉसू ही वो मुझे दे गया,-!!
वफा के सिवा ना कोई चाहत की थी,-!
बन बेवफा तन्हाई मुझे वो दे गया,!!
दिल मैं बसाया था जिसे मैने कभी-!
उमर भर का दर्द आज मुझे वो दे गया,!!
जिसने कहा था साथ ना छोडुंगा कभी,-!
आज अकेलापन यहॉ मुझे वो दे गया,-!!
हर रिस्ते तोड़े जिसके लिये मैने कभी,-!
मोड़ मुह मुझसे दगा मुझे वो दे गया,-!!
खुशी का वादा करके गम मुछे दे गया,-!
तोड़ कर दिल ये मेरा जख्म मुछे दे गया,-!!
No comments:
Post a Comment