Sunday, 23 May 2021

मेरी शायरी मई 2021

1- आजा आज तेरी में ज़िंदगी सवार दु

ए मेरे हमनशीं तुझे आज इतना मैं प्यार दु 

महके तू मेरी ही खुश्बू से अब इस तरह

ए ज़िन्दगी आज तुझे ऐसी में बहार दु


2- "दिल की बात उन्हें हम बता नही पाए

इश्क़ का अहसास उन्हें जता नही पाए

तड़पे दिन-रात जिसकी झलक के लिए

मिलकर उनसे कभी ये बता नही पाए"


3-"दिल की गहराई में कुछ ऐसे यु, इस तरह बस गए हो तुम

की मुझमें अब मैं कहाँ,मुझमें कुछ इस तरह समा गए हो तुम"

No comments:

Post a Comment