ए दिलरुबा तू ये तो बता हो गया क्यों तू मुझसे जुड़ा,
क्यों बन गया तू यू बेअवफा,
कमी क्या लगी तुझे मेरी आशिकी में,-२
हुई क्या ख़ाता मुझसे मेरी दीवानगी में,
दे कुछ वज़ह हां दे कुछ वज़ह,
ए दिलरुबा ए दिलरुबा कुछ तो बता तू कुछ तो बता
, ए मेरी हमनशीं दे कुछ तो वज़ह,
ए मेरी हमनशीं दे कुछ तो वज़ह,
ए मेरी ज़िंदगी ना रूठ कर तू यू दूर जा, ना दूर जा,
टूट कर बिखर रहा हूँ हर रोज़ यहाँ में तेरे बगेर,
आ थाम कर हाथ मेरा लग जा गले हा लग जा गले
, ना दूर जा, ना दूर जा, ना दूर जा, अब ना और तू मुझे यू सता,-२
ना दूर जा ना दूर जा, आ लौट आ आ लौट आ,
ना रह सकूँगा तेरे बिन अब तो मैं, ना जी सकूँगा तेरे बिन अब तो मैं,
ना बन तू यू बेवफा, ना ब आन तू यू बेवफा, ए दिलरुबा ए दिलरुबा , -२
ए दिलरुबा तू ये तो बता हो गया क्यों तू मुझसे जुड़ा,
क्यों बन गया तू यू बेअवफा,
कमी क्या लगी तुझे मेरी आशिकी में,-२