Thursday, 8 December 2016

कविता

दूर नही बस दिल के पास हो तुम
मेरी 'खुशी' का हर अहसास हो तुम

सब कहते हैं तुम हो ही अब नही
पर 'मीठी' की हर सॉस हो तुम

जब चलती हवा छुए मझे जाती है
लगता है यही कही पास हो तुम

'मीठी' है अधूरी तुम्हारे बिना कितनी
'खुशी' का पल-पल अहसास हो तुम

इन नजा़रो मैं आज़ भी तुम दिखते हो
फिर उस मिलन की एक आस हो तुम

कहने वाले कुछ भी कहते रहें तेरे लिये
उन्हे क्या पता मेरे कितने खास हो तुम

जिन्दगी ने मिलाया मौत जुदा कैसे करेगी
क्या अब जिन्दा नही सिर्फ लाश हो तुम

दिल मैं रहता है जो धड़कन बनकर मेरे
इस जीवन लीला का हसीं वो रास हो तुम

मौत भी हार गयी हमारी मोहब्बत को देख
वही मिलन का जीता हुआ पत्ता ताश हो तुम




Monday, 5 December 2016

ईश्वर वाणी-१६८, मैं ईश्वर हूँ

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुषयों यु तो मैं अजन्मा, अनंनत, अविनाशी हूँ, मैं पावन जल से भी अधिक निर्मल, वायु से भी अधिक पारदर्शी, एक पौधे के सूखे हुये पत्ते से भी हल्का हूँ!!

मैं आकाश से भी अनंनत, सागर से गहरा, तारों से भी चमकीला, अंधेरे से भी गहरा हूँ!!
मैं ही जगत को बनाने वाला, जीवो को बनाने व जीवन देने वाला हूँ, मै ही श्रष्टी हूँ और श्रष्टी की प्रथम रचना मैं ही हूँ मै ही आत्माऔं मैं परम हूँ, जीवो मैं शक्ती मैं सर्व हूँ, आकारों मैं निराकार हूँ, ग्यानियों मै 'महा' हूँ, प्राणियों मै 'श्रेष्ट' हूँ, दिशाऔं मै 'केन्द्र' हूँ, जीवो मैं 'जीवन' हूँ, ऊँचाई मैं 'गगन' और गहराई मैं 'सागर' हूँ, सखों मैं 'संतुष्टी' मैं ही हूँ मैं परमात्मा!!

आज साधारण शब्दों में तुम्हे इसका अर्थ बताता हूँ,

प+र+म= परम
आ+त-म+आ= परमात्मा

प= प्रथम
र= रचना
म= मैं

आ= आदि
त= तत्व
म= मैं
आ= आदी, अनंनत, अजन्मा, अवनाशी, अतिआवश्यक

हे मनुष्यों मै ही श्रष्टी का प्रथम तत्व हूँ, मैने ही श्रष्टी निर्माण किया है जीवो को उत्पन्न किया है, ये सब मुझसे निकल कर मुझमें ही विलीन हो जाते है जैसे सागर के जल से वाष्प बूँद बन जल पुन: सागर मैं गिर उसमैं मिल जाता है,

मैं ही शून्य हूँ जिसका कोई छोर नही होता, जो जहॉ से शुरु वहॉ खत्म होता है, जो कुछ न होकर भी खुद में पूर्ण हूँ, मैं ही सत्य हूँ, मैं ही जीवन हूँ मैं ईश्वर हूँ!!"

कल्याण हो


ईश्वर वाणी१६७, जन्मों के कर्म व जीवन

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों मैं तुम्हें सतयुग मैं जैसी आत्माये प्रवेश करेंगी उनके विषय मै बता चुका हूँ किंतु आज तुम्हें उन मनुष्यों के विषय मैं बताता हूँ जौ कलियुग मै घोर पाप कर्मों मैं लग कर मानव जीवन नष्ट करमद हे है, साथ ही मैं बताता हूँ उन मनुष्यों के विषय मैं जो सतयुग मैं मानव जन्म ले चुके हैं एवं आने वाले युगों मैं वो क्या भूमिका निभाते है साथ ही वह आत्मायें जो सतयुग मैं मानव रूप मैं नही थी आने वाले युग मैं क्या भूमिका निभाती हैं!!

हे मनुष्यों जो व्यक्ति सतयुग मै मानव जीवन प्राप्त कर चुके है वह ही आने वाले युग मैं सच्चे साधु, संत व सन्यासी बन जगत व प्राणी जाति के कल्याण मैं योगदान देते है (जैसे स्वामी विवेकानंद), ऐसे ही व्यक्ति अंतत: मोछ प्राप्त कर निश्चित समय बाद मुझमें ही मिल जाते है एवं जब मै फिर श्रष्टी का निर्माण कर युग प्रथा का चलन प्रारम्भ करता हूँ वे ही आत्मायें पुन: सतयुग मैं मानव जीवन पाते हैं!/

कितु जो आत्माये सतयुग मैं मानव जीवन प्राप्त नही कर पायी वह अन्य युग मैं मानव जीवन प्राप्त करते हैं, केवल यही आत्मायें ही सच्चे साधु, संत व संयासीयों का सानिध्य पा कर नेक कर्म करके सतयुग मैं अपना श्रेष्ट स्थान सुनिश्चित करते है, इनके कर्म ही उस युग क्या जीवन पायेंगे ये तय करते है!!

किंतु जो मनुष्य केवल पाप कर्म और स्वार्थ सिध्धी मैं निहित रहते हैं वह मानव जीवन के पुन्यों का नाश कर युगों तक विभिन्न जन्म प्राप्त कर दुख भोगते हैं, इन्हें मानव जीवन अपने पिछले कर्मों का प्रायश्चित कर सतयुग मैं तथा स्वर्ग मैं स्थान प्राप्त करने हेतु मिलता है किंतु इस बात को भुला कर शक्ति के मद मैं आकर अपने पुण्यों को नष्ट कर सदा जन्म जनमातंर के फेर मैं घूमते हुये दुख पाते हैं!!

किंतु प्रलय युग मै् मानव के अतिरिक्त जो भी जीव जंतु है निश्चित काल के बाद मानव जीवन मै प्रवेश पायेगे, और जो आज मानव है अपने बुरे कर्मो के अनुसार अन्य जीव जंतु का जीवन पायेंगे!!

हे मनुष्यों यु तो सारी श्रष्टी और सभी जीवों को जीवन मैं ही देता हूँ इसलिय कोई कम या अधिक मेरे समछ नही जैसे  तुम्हारी संतान जो बहुत तेज तर्रार है तो दुसरी मंद बुध्धी किंतु जब प्रेम की बात आती रै तो तुम दोनों से समान करते हो लेकिन मंद बुध्धी बालक के साथ अधिक समय बिताते हो क्यौकि उसे तुम्हारी आवश्यकता अधिक होती है,

वैसे ही मैं तुम्हारे साथ तब हूँ जब तुम मुझे पुकारते हो किंतु पशु-पछियों के साथ सदा हूँ, किंतु मनुष्यों तुम्हें मैने जगत व इन प्राणियों के कल्याण हेतु भेजा है ताकि मेरी बनायी रचना की उचित देख रेख कर तुम खुद भी उध्धार पाओ!!"

कल्याण हो


Saturday, 3 December 2016

ईश्वर वाणी-१६६, भौतिक व ईश्वरीय स्वर्ग व नरक

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों  यध्यपि मैं तुम्हें पहले ही स्वर्ग व परमधाम के विषय मैं बता चुका हूँ किंतु आज तुम्हे अपने भोतिक शरीर मैं प्राप्त स्वर्ग व आत्मा द्वारा प्राप्त स्वर्ग व नरक के विषय मैं बताता हूँ,

हे मनुष्यों तुम्हारे भोतिक शरीर द्वारा प्राप्त सभी सुख, तुम्हारी सफलता व संतुष्टी ही भोतिक देह द्वारा प्राप्त धरती पर स्वर्गीय सुख है जो तुम्हैं सभी भौतिक सुख की सुखद अनुभूती देता है!!

इसके विपरीत तुम्हारे दुख, भोतिक सुख का अभाव, असंतुष्टी, संघर्ष, निराशा, हताषा, असफलता, क्लेश धरती पर ही प्रप्त नरक है, जो तुम्हैं पिछले जन्मों के कर्मों से मिला है, किंतु मानव जीवन मिला ताकी तुम अपने पिछले जन्मों के पापों का प्रायश्चित कर स्वर्ग प्राप्त कर सको जहॉ का सख वैभव धरती के सुख वैभव अनंतगुना अधिक है,

हे मनुष्यों यदि प्रथवी पर सभी दुख झेल कर भी सदा मेरे बताये मार्ग पर चलते है, गलत मार्ग नही चुनते, ईश्वर पर आस्था रखते हुये पाप कर्मों से भय खाते हुये उनसे दूर रहते हैं वही उस स्वर्ग को प्राप्त करते है,

हे मनुष्यों सच्चे मन से मेरी उपासना करने वाला, सदैव दूसरों से अपने समान प्रेम करने वाला, जरूरतमंदों की निस्वार्थ सहायता करने वाला ही परमधाम मैं प्रवेश पाता है, परमधाम स्वं मै ही हुँ, मुझमें लीन व्यक्ती युगों तक जन्म नही लेता, किंतु स्वर्गीय आत्मा फिर निश्चित काल के बाद जन्म लेते हैं जो उच्च व श्रेष्ट जीवन जी कर समाज व प्राणी जाती का कल्याण करते हैं!!

हे मनुष्यों जो आत्मा परमधाम यानी मुझमें लीन हो जाते है वह आदी सतयुग व सतयुग मैं पुन: जन्म लेते हैं और धरती को अपने श्रेष्ट गुणों से ईश्वीय व पावन बना देते हैं,तभी आदी सतयुग को व सतयुग को ईश्वरीय युग कहा जाता है तथा उस युग मैं भगवान रहने की बात कही गयी है,

अर्थात मानव मै इतने श्रेष्ट गुण होते हैं की उन्हें भगवान का स्थान प्रापत है, मानवों इसलिये अपने कर्म ऐसे बनाओ जो उस युग मैं प्रवेश पा सको,

हे मनुष्यों बुरे कर्म के कुछ व्यक्ति भी उस युग मैं प्रवेश पायेंगे जिन्होंने पिछले जीवन अथवा इस जीवन मैं जाने अनजाने कोई श्रेष्ट कर्म किया होगा, किंतु वह मानव नही अन्य जीव-जंतु के रूप मै ही तब वहॉ जीवन पायेंगे, इसलिय अपने कर्म सुधार कर उस युग मैं अपने लिये स्थान सुनिशचित करो जिसे दैविय युग भी कहा है"

कल्याण हो

Wednesday, 30 November 2016

गीत-सुन ले तू

सुन ले तू हॉ सुन ले तू मेरे दिल की पुकार
कह दे तू हॉ कह दे तू ,तुझको भी है मुझसे प्यार

हूँ कितना अकेला मै तेरे बिन
हूँ कितना तन्हा मैं तेरे बिन

ना कर सितम ऐ मेरे सनम ना कर सितम
बस कह दे तू आज हॉ कह दे तू आज
तुझको भी है मझसे प्यार

ना फेर नज़र मुझे देख कर ऐ मेरे दिलबर
जाता कहॉ तू हो मुझसे बेखबर

तेरे ही सपने मै देखता हूँ
हर जगह बस तुझे ही पाता हूँ

तेरे बिना क्या मेरी ये जिन्दगानी
तुझसे ही शुरू मेरी हर कहानी

सुन ले तू हॉ सुन ले तू मेरे दिलकी पुकार
मेरी तरह क्या तू भी है अब बेकरार
हूँ क्या मैं दिलमें तेरे ऐ मेरे यार

अब नही जी सकता एक पल भी तेरे बना
कर अब तो मेरी मोहब्बत का तू इकरार

तू है जिंदगी मेरी ऐ मेरी हमदम
अपनी जिंदगी मैं, मुझे कर शुमार
कह दे, कह दे, तू है तैयार, तू है तैयार

सुन ले तू हॉ सुन ले तू मेरे दिल की पुकार
कह दे तू हॉ कह दे तू ,तुझको भी है मुझसे प्यार








कविता-खुशी का वादा करके गम मुछे दे गया

खुशी का वादा करके गम मुछे दे गया,-!
तोड़ कर दिल ये मेरा जख्म मुछे दे गया-!!

मॉगी तो खुशी भी ना थी मैने उससे,-!
शायद तभी अॉसू ही वो मुझे दे गया,-!!

वफा के सिवा ना कोई चाहत की थी,-!
बन बेवफा तन्हाई मुझे वो दे गया,!!

दिल मैं बसाया था जिसे मैने कभी-!
उमर भर का दर्द आज मुझे वो दे गया,!!

जिसने कहा था साथ ना छोडुंगा कभी,-!
आज अकेलापन यहॉ मुझे वो दे गया,-!!

हर रिस्ते तोड़े जिसके लिये मैने कभी,-!
मोड़ मुह मुझसे दगा मुझे वो दे गया,-!!


खुशी का वादा करके गम मुछे दे गया,-!
तोड़ कर दिल ये मेरा जख्म मुछे दे गया,-!!

Monday, 28 November 2016

ईश्वर वाणी-१६५, ईश्वर हर स्थान पर हैं

 ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों मै कभी मुर्ति पूजा का विरोध नही करता किंतु जैसे तुम किसी अपने की तस्वीर अथवा चित्र देख तुम उसे याद करते हो, मंगल कामना करते हो और जब वह तुम्हारे संमझ साछात आ जाता है तब तुम उसकी तस्वीर नहीं अपितु उससे बातें करते हो, उसके लीये दुआ व मंगल कामना करते हो!!!!

हे मनुष्यों वैसे ही मुझे कहॉ इन मूर्तियों मैं डूडंते हो जबकि मैं जीवित तुम्हारे सामने हूँ, मैं निराकार रूप मैं हर स्थान पर हूँ, आकाश बन कर पल पल तुम्हारे साथ चलता हूँ, भूमी बन कर पल पल सम्भालता हूँ, तुम्हारे मन की आवाज़ बन कर तुम्हें गलत सही का बोध कराता हूँ,

इसलिये मुझे कहॉ डूंडते हो, कहॉ निर्जीव मूर्तियों मैं डूंडते हो जबकि जीवित मैं तुम्हारे सामने व तुम्हारे अंदर हूँ, तुम मूर्ति पूजा करते हो किंतु मेरे वचनों का पालन न करके पाप करते हो, किंतु अपने अदंर मौजूद ईश्वर तत्व पहचान कर सत्कर्म करो तो मोछ को प्राप्त करोगे,

हे मनुष्यों तुम मूर्ति पूजा करो अथवा न करो किंतु समस्त जगत मैं व्याप्त मेरे जीवित स्वरूप पर विश्वास करो व मेरे दिखाये मार्ग पर चलो, ये मत भूलों ये सब मार्ग हैं मुझे पाने के और मंज़िल केवल मै ही हूँ, मुझे केवल सत्कर्म से ही पाया जा सकता है न कि किसी आडम्बर से"!!!!


कल्याण हो