this is not only a hindi sher o shayri site, there is also u can see short stories, articals, poetry in ur own language yes off course in hindi......
Wednesday, 16 May 2018
ईश्वर वाणी-254, ईश्वर की व्यवस्था
ईश्वर कहते हैं, "संसार में जितने भी प्राणी जितने भी जीव हैं मनुष्य उनसे अलग है, मैंने सभी जीवों के लिए व्यवस्था बनाई थी वो उस पर सदियों से चल रहे है जैसे-शेर हमेशा शिकार ही करता है, वो चाहकर भी सात्विक नही बन सकता (बड़े होने के बाद), मछली जल में ही रहती है, कुत्ता सदियों से वफादारी निभाता आ रहा है, पक्षी हमेशा आसमान में उड़ते रहे, किन्तु कुछ जल व भूमि पर भी रहते हैं, सदियों से ये सभी प्राणी इस व्यवस्था पर कायम है, किंतु मनुष्य नही।
मैंने मनुष्य को व्यवस्था के अनुरूप समस्त प्राणियों की रक्षा हेतु भेजा था, जगत का व समस्त जीवों का सेवक बनने हेतु भेजा था, एक राजा का पद उसे दिया था जो अपनी प्रजा का पूर्ण ध्यान रख सके, एक राजा प्रजा का स्वामी नही सेवक होता है किंतु मनुष्य खुद को धरती का और सभी जीवों का स्वामी बन बैठा और मेरी बनाई व्यवस्था को नष्ट करने लगा।
निश्चित ही में मानव को दंड दूँगा और देता भी रहा हूँ किंतु मानव फिर से शक्ति के अभिमान में आ कर मेरी बनाई व्यवस्था को नष्ट करने में लगा है और यही एक कारण है मानव खुद अपने ही विनाश का कारण होगा।
हे मनुष्यों यही कारण है पृथ्वी के इस सबसे बुद्धिमान जीव की एक ही जाती मनुष्य जाति हो कर भी न सभी की भाषा एक है न रीति रिवाज, न रहन सहन और न पहनावा, यहाँ तक कि वो मुझे भी अनेक नाम व रूपो में इंसानी व्यवस्था के अनुरूप बाट कर आपस में लड़ते रहते हैं।
संसार में मनुष्य ही प्राणी ऐसा है जो एक जैसा हो कर भी एक दूसरे से कितना भिन्न है, ये भिन्नता खुद उसी ने बनाई है न कि मैंने, केवल मनुष्य ही है जो मेरी व्यवस्था से अलग खुद को ईश्वर समझ बैठा है और अपनी जाति में भी वहम फैला रहा है, मेरे द्वारा जो कार्य उसे दिया गया उसका गलत दिशा में उपयोग कर स्वार्थ सिद्धि में लगा है, किन्तु अन्य जीव मेरे द्वारा बनाई व्यवस्था पर सदियों से चलते आ रहे हैं और चलते रहेंगे, इस कारण अपनी ही मनुष्य द्वारा बनाई व्यवस्था के साथ खुद ही अपनी जाति के विनाश का कारण होगा।
कल्याण हो
मैंने मनुष्य को व्यवस्था के अनुरूप समस्त प्राणियों की रक्षा हेतु भेजा था, जगत का व समस्त जीवों का सेवक बनने हेतु भेजा था, एक राजा का पद उसे दिया था जो अपनी प्रजा का पूर्ण ध्यान रख सके, एक राजा प्रजा का स्वामी नही सेवक होता है किंतु मनुष्य खुद को धरती का और सभी जीवों का स्वामी बन बैठा और मेरी बनाई व्यवस्था को नष्ट करने लगा।
निश्चित ही में मानव को दंड दूँगा और देता भी रहा हूँ किंतु मानव फिर से शक्ति के अभिमान में आ कर मेरी बनाई व्यवस्था को नष्ट करने में लगा है और यही एक कारण है मानव खुद अपने ही विनाश का कारण होगा।
हे मनुष्यों यही कारण है पृथ्वी के इस सबसे बुद्धिमान जीव की एक ही जाती मनुष्य जाति हो कर भी न सभी की भाषा एक है न रीति रिवाज, न रहन सहन और न पहनावा, यहाँ तक कि वो मुझे भी अनेक नाम व रूपो में इंसानी व्यवस्था के अनुरूप बाट कर आपस में लड़ते रहते हैं।
संसार में मनुष्य ही प्राणी ऐसा है जो एक जैसा हो कर भी एक दूसरे से कितना भिन्न है, ये भिन्नता खुद उसी ने बनाई है न कि मैंने, केवल मनुष्य ही है जो मेरी व्यवस्था से अलग खुद को ईश्वर समझ बैठा है और अपनी जाति में भी वहम फैला रहा है, मेरे द्वारा जो कार्य उसे दिया गया उसका गलत दिशा में उपयोग कर स्वार्थ सिद्धि में लगा है, किन्तु अन्य जीव मेरे द्वारा बनाई व्यवस्था पर सदियों से चलते आ रहे हैं और चलते रहेंगे, इस कारण अपनी ही मनुष्य द्वारा बनाई व्यवस्था के साथ खुद ही अपनी जाति के विनाश का कारण होगा।
कल्याण हो
ईश्वर वाणी-253, काला रंग
ईश्वर कहते हैं, “हे मनुष्यों यु तो कई बार आकाश देखा होगा, इसकी अनन्त गहराई के विषय मे सोचा होगा, इसी आकाश में इसकी गहराई में ही समस्त ब्रह्मांड समाया हुआ है ये भी तुम्हे पता होगा। किंतु आज तुम्हे बताता हूँ इस ब्रह्मांड के वास्तविक रंग के विषय मे, यु तो तुमने कई रंग बिरंगे झिलमिलाते तारे व ग्रह देखे होंगे जो देखने मे बहुत अच्छे लगते है।
धरती से रात्रि के समय आकाश में देखने पर लगता है जैसे किसी ने अपने घर को सजाने हेतु बिजली की सुंदर लड़िया द्वार पर लगा घर के अंदर की बिजली बुझा वो चेन से सो गया हो, लेकिन कभी गौर किया इतनी रोशनी होने पर भी आकाश में अंधकार रूपी काला रंग अधिक है, इतनी रोशनी होने पर भी काले रंग की अधिकता है।
ऐसा क्या है जब कोई दिया या मोमबत्ती जलाई जाती है तो हर जगह तो रोशनी होती पर उसकी नीचे अंधेरा साथ ही एक निश्चित दूरी पर जाने पर भी इनकी रोशनी नही बल्की अंधेरा ही अधिक होता है, ऐसा क्या है धरती पर एक स्थान पर दिन तो दूजे हिस्से में रात होती है, ऐसा क्या है जो सागर की असीम गहराई में भी अंधेरा। होता हूं, जीव की परछाई भी काली क्यों होती है।
उत्तर है संसार का प्रथम रंग काला है, संसार मे ज्ञान, सच्चाई, नेकी, दयाशीलता, प्रेम व भ्रातत्व की भावना, सत्कर्म, ईश्वरीय आदेशो की मानना कर उनके पथ पर चलने वाले कम है किंतु बुराई का अनुसरण कर बुरे कर्म करने वाले अधिक है, किंतु इन थोड़े से अच्छे लोगों के कारण ही संसार आज सुंदर दिखता है।
यद्धपि ब्रह्मांड के इसी काले रंग से ब्रह्मांड का जन्म हुआ है, इसकी उतपत्ति से पूर्व अंधकार ही व्याप्त था,न कोई दूरी न नज़दीकी, न कोई धरती न आकाश, न ऊँचाई न नीचाई, किंतु इसी काले रंग से पहले रोशनी का निर्माण हुआ फिर जल का फिर समस्त ब्रह्मांड का, इस प्रकार इस काले रंग को शून्य भी कहा जाता है, शून्य अर्थात कुछ नही पर खुद में पूर्ण बिना इसके कुछ भी सम्भव नही है, और यही एक कारण समस्त भौतिक वस्तुओं के जन्म का तभी जो भौतिक है उसी के साथ ये काला रंग शुरू से जुड़ा है चाहे परछाई बन कर या छाया बन कर, बिना इसके भौतिकता सम्भव नही है, अतः समस्त भौतिकता को जन्म देने वाला ये काला रंग ही एक दिन सभी को अपने मे समा लेगा, फिर सब शून्य हो जाएगा,फिर से यही शुरू होगा, अर्थात काला रंग जीवन का और भौतिकता का प्रतीक है।
यही कार्य है इस सर्वव्यापी काले रंग का,जो मेरी ही आज्ञा से निरन्तर इस कार्य मे लीन है और सदा रहेगा,क्योंकि में ईश्वर हूँ सभी का स्वामी परमात्मा हूँ।“
कल्याण हो
धरती से रात्रि के समय आकाश में देखने पर लगता है जैसे किसी ने अपने घर को सजाने हेतु बिजली की सुंदर लड़िया द्वार पर लगा घर के अंदर की बिजली बुझा वो चेन से सो गया हो, लेकिन कभी गौर किया इतनी रोशनी होने पर भी आकाश में अंधकार रूपी काला रंग अधिक है, इतनी रोशनी होने पर भी काले रंग की अधिकता है।
ऐसा क्या है जब कोई दिया या मोमबत्ती जलाई जाती है तो हर जगह तो रोशनी होती पर उसकी नीचे अंधेरा साथ ही एक निश्चित दूरी पर जाने पर भी इनकी रोशनी नही बल्की अंधेरा ही अधिक होता है, ऐसा क्या है धरती पर एक स्थान पर दिन तो दूजे हिस्से में रात होती है, ऐसा क्या है जो सागर की असीम गहराई में भी अंधेरा। होता हूं, जीव की परछाई भी काली क्यों होती है।
उत्तर है संसार का प्रथम रंग काला है, संसार मे ज्ञान, सच्चाई, नेकी, दयाशीलता, प्रेम व भ्रातत्व की भावना, सत्कर्म, ईश्वरीय आदेशो की मानना कर उनके पथ पर चलने वाले कम है किंतु बुराई का अनुसरण कर बुरे कर्म करने वाले अधिक है, किंतु इन थोड़े से अच्छे लोगों के कारण ही संसार आज सुंदर दिखता है।
यद्धपि ब्रह्मांड के इसी काले रंग से ब्रह्मांड का जन्म हुआ है, इसकी उतपत्ति से पूर्व अंधकार ही व्याप्त था,न कोई दूरी न नज़दीकी, न कोई धरती न आकाश, न ऊँचाई न नीचाई, किंतु इसी काले रंग से पहले रोशनी का निर्माण हुआ फिर जल का फिर समस्त ब्रह्मांड का, इस प्रकार इस काले रंग को शून्य भी कहा जाता है, शून्य अर्थात कुछ नही पर खुद में पूर्ण बिना इसके कुछ भी सम्भव नही है, और यही एक कारण समस्त भौतिक वस्तुओं के जन्म का तभी जो भौतिक है उसी के साथ ये काला रंग शुरू से जुड़ा है चाहे परछाई बन कर या छाया बन कर, बिना इसके भौतिकता सम्भव नही है, अतः समस्त भौतिकता को जन्म देने वाला ये काला रंग ही एक दिन सभी को अपने मे समा लेगा, फिर सब शून्य हो जाएगा,फिर से यही शुरू होगा, अर्थात काला रंग जीवन का और भौतिकता का प्रतीक है।
यही कार्य है इस सर्वव्यापी काले रंग का,जो मेरी ही आज्ञा से निरन्तर इस कार्य मे लीन है और सदा रहेगा,क्योंकि में ईश्वर हूँ सभी का स्वामी परमात्मा हूँ।“
कल्याण हो
Saturday, 12 May 2018
ईश्वर वाणी-252, संसार की उतपत्ति, मनुष्य का अस्तित्व
ईश्वर कहते हैं, “हे मनुष्यों यद्धपि मैं ही समस्त संसार का स्वामी हूँ, मेरी ही इच्छा से समस्त ब्रह्मांड व जीवन का जन्म हुआ, मेरी ही इच्छा से जन्म व मृत्यु होती है किन्तु इतने बड़े ब्रह्मांड को व जीवन को उत्पन्न करने हेतु पहले मैंने अपने निम्न अंशों को खुद से उत्पन्न किया जिन्होंने मेरी आज्ञा का पालन करते हुए समस्त ब्रह्मांड व जीवन की उत्पत्ति की।
“एक आदमी था, उसके मन में विचार आया क्यों न में अपना खुद का घर बनाऊं जहाँ न सिर्फ में बल्की मेरी आने वाली पीढ़ी भी सुख चैन से उसमे रह सके। तो पहले उसने एक ज़मीन का टुकड़ा खरीदने की सोची, उसने ज़मीन बेचने वाले से ज़मीन खरीदी, फिर उसने एक ठेकेदार को ठेका दिया मकान बनाने का, ठेकेदार अपने पाँच मज़दूरों के साथ घर बनाने को तैयार हो गया, लेकिन अब उस आदमी को आवश्यकता थी मकान बनाने हेतु ईंट, पत्थर, मिट्टी, रोड़ी, रेत, व अन्य सामग्री की, इसके लिए वो एक दुकान पर गया जहाँ से निम्न समान तो लिया किंतु समान उस स्थान तक पहुचाने हेतु तीन आदमी उस व्यक्ति को लेने पड़े दुकानदार से ताकि समान उचित स्थान तक पहुच सके।
इस प्रकार उस व्यक्ति का मकान बन कर तैयार हो गया, किंतु कभी कभी ही शायद कोई उन मज़दूरों उस समान वाले दुकानदार व उसके भेजे उन आदमियों व ठेकेदार व उस जमीन वाले का नाम लेता हो जिससे उस आदमी ने ज़मीन ली थी, हालांकि इनमे से एक के अभाव के बिना उस आदमी के घर का बनना नामुमकिन था, किंतु घर बनने के बाद लोग केवल यही कहते सुने गए कि तुमने बहुत सुंदर घर बनाया है, किंतु बाकी के सहयोग को सबने भुला दिया।“
भाव ये है इस समस्त ब्रमांड व जीवन को जन्म देने की मेरी ही प्रथम इच्छा थी, अर्थात इस ब्रह्माण्ड रूपी घर को बनाने की प्रथम इच्छा मेरी थी, मैंने ही सर्वप्रथम अपने एक अंश को उतपन्न किया जिसने समस्त ब्रमांड के लिए स्थान दिया, फिर इसको बनाने हेतु मैंने अपने ही एक अंश को जन्म दिया जिसने अपने से देवता, दैत्य, गंधर्व, किन्नर व मानव व समस्त जीव जाति की रचना की, फिर ब्रह्मांड रूपी घर के लिए निम्न सामग्री हेतु अपने ही एक अंश को जन्म दिया जिसने अपने तीन नौकर बनाये जो इस प्रकार है 1-जीवन, 2-मृत्यु, 3-नवजीवन, अब इन सबकी सहायता से समस्त ब्राह्मण व जीवन व मृत्यु व नवजीवन का निर्माण हुआ।
यद्धपि देश काल परिस्थिति के अनुरूप मनुष्य चाहे उस ज़मीदार की स्तुति करे जिससे मैंने समस्त ब्रह्मांड हेतु स्थान लिया था, अथवा उस ठेकेदार को मानव पूजे जिसने निम्नो को जन्म दिया या उस समान वाले को जिसने अपने तीन मज़दूर भेजे। ये सब मुझसे ही निकले और मुझसे ही जुड़े हैं, मनुष्य चाहे मुझ निराकार ईश को माने जो वास्तव में इस पूरे ब्रह्मांड का व समस्त जीवों का स्वामी है अथवा उनकी आराधना करें जिन्होंने अपना अपना योगदान किया इस विशाल घर को बनाने में, सभी मुझे प्रिये हैं किंतु जो जाती धर्म के नाम पर अराजकता फैला रहे हैं, खुद को और खुद के द्वारा निर्मित जाती धर्म को श्रेष्ठ बता रहे हैं वो पूर्ण अज्ञानी है।
हे मनुष्यों ये न भूलो समस्त मानव जाति का जन्म महज़ कुछ हज़ार वर्ष पहले का नही अपितु लाखो करोड़ो वर्ष पहले का है, यद्धपि कुछ अज्ञानी मानव सभ्यता को मात्र 4000 वर्ष पुरानी ही बताते हैं तो उन्हें आज बताता हूँ मनुष्य इतना बुद्धिमान नही था जो मात्र 4000 वर्षो में खुद को आज जैसा बना सके, यहाँ 4000 वर्ष का अभिप्राय 4 युग से है, पहला सतयुग, दूसरा त्रेता युग, तीसरा द्वापर युग और चौथा कलियुग। प्रत्येक युग के बदलने का समय तुम्हारे लिए लाखों हज़ारो या करोड़ो साल हो सकते हैं किंतु मेरे लिए पलक झपकने के समान है। इसलिए जो अज्ञानी मानव सभ्यता को मात्र हज़ारो वर्ष की मानते हैं उन्हें ये अवश्य जानना चाहिए, साथ ही में बता दु मनुष्य जाति व अन्य कई जीव जाती खत्म हो गयी उस दौर में जहाँ जब महादीप एक दूसरे से अलग हुए तो इस बीच कही महासागर तो कही विशाल पहाड़ तो कही विशाल रेगिस्तान का जन्म हुआ, किन्तु इसके साथ कई जीवन का अंत भी हुआ, किन्तु फिर मनुष्य जाति का उस नए स्थान पर जन्म व नई सभ्यता व संस्कृति का उदय हुआ, चुकी मनुष्य अपनी पिछली महान सभ्यता को भुला चुका था इसलिए जो अब उसे याद रहा वही सत्य वो समझ वो खुद को आज महज़ 4000 साल पुराना कहता है, किंतु वो पिछले कई करोड़ो लाखो वर्षो पुराने मानव अवशेषों को जो उसे मिलते रहे हैं ठुकराता रहा है, सत्य से मुख फेरता रहा है। किंतु सत्य तो यही है मनुष्य हज़ारो नही अपितु करोड़ो वर्ष पुराना जीव है बस समय के अनुरूप अवस्य कुछ बदलाव हुआ है और आगे भी होता रहेगा।“
कल्याण हो
“एक आदमी था, उसके मन में विचार आया क्यों न में अपना खुद का घर बनाऊं जहाँ न सिर्फ में बल्की मेरी आने वाली पीढ़ी भी सुख चैन से उसमे रह सके। तो पहले उसने एक ज़मीन का टुकड़ा खरीदने की सोची, उसने ज़मीन बेचने वाले से ज़मीन खरीदी, फिर उसने एक ठेकेदार को ठेका दिया मकान बनाने का, ठेकेदार अपने पाँच मज़दूरों के साथ घर बनाने को तैयार हो गया, लेकिन अब उस आदमी को आवश्यकता थी मकान बनाने हेतु ईंट, पत्थर, मिट्टी, रोड़ी, रेत, व अन्य सामग्री की, इसके लिए वो एक दुकान पर गया जहाँ से निम्न समान तो लिया किंतु समान उस स्थान तक पहुचाने हेतु तीन आदमी उस व्यक्ति को लेने पड़े दुकानदार से ताकि समान उचित स्थान तक पहुच सके।
इस प्रकार उस व्यक्ति का मकान बन कर तैयार हो गया, किंतु कभी कभी ही शायद कोई उन मज़दूरों उस समान वाले दुकानदार व उसके भेजे उन आदमियों व ठेकेदार व उस जमीन वाले का नाम लेता हो जिससे उस आदमी ने ज़मीन ली थी, हालांकि इनमे से एक के अभाव के बिना उस आदमी के घर का बनना नामुमकिन था, किंतु घर बनने के बाद लोग केवल यही कहते सुने गए कि तुमने बहुत सुंदर घर बनाया है, किंतु बाकी के सहयोग को सबने भुला दिया।“
भाव ये है इस समस्त ब्रमांड व जीवन को जन्म देने की मेरी ही प्रथम इच्छा थी, अर्थात इस ब्रह्माण्ड रूपी घर को बनाने की प्रथम इच्छा मेरी थी, मैंने ही सर्वप्रथम अपने एक अंश को उतपन्न किया जिसने समस्त ब्रमांड के लिए स्थान दिया, फिर इसको बनाने हेतु मैंने अपने ही एक अंश को जन्म दिया जिसने अपने से देवता, दैत्य, गंधर्व, किन्नर व मानव व समस्त जीव जाति की रचना की, फिर ब्रह्मांड रूपी घर के लिए निम्न सामग्री हेतु अपने ही एक अंश को जन्म दिया जिसने अपने तीन नौकर बनाये जो इस प्रकार है 1-जीवन, 2-मृत्यु, 3-नवजीवन, अब इन सबकी सहायता से समस्त ब्राह्मण व जीवन व मृत्यु व नवजीवन का निर्माण हुआ।
यद्धपि देश काल परिस्थिति के अनुरूप मनुष्य चाहे उस ज़मीदार की स्तुति करे जिससे मैंने समस्त ब्रह्मांड हेतु स्थान लिया था, अथवा उस ठेकेदार को मानव पूजे जिसने निम्नो को जन्म दिया या उस समान वाले को जिसने अपने तीन मज़दूर भेजे। ये सब मुझसे ही निकले और मुझसे ही जुड़े हैं, मनुष्य चाहे मुझ निराकार ईश को माने जो वास्तव में इस पूरे ब्रह्मांड का व समस्त जीवों का स्वामी है अथवा उनकी आराधना करें जिन्होंने अपना अपना योगदान किया इस विशाल घर को बनाने में, सभी मुझे प्रिये हैं किंतु जो जाती धर्म के नाम पर अराजकता फैला रहे हैं, खुद को और खुद के द्वारा निर्मित जाती धर्म को श्रेष्ठ बता रहे हैं वो पूर्ण अज्ञानी है।
हे मनुष्यों ये न भूलो समस्त मानव जाति का जन्म महज़ कुछ हज़ार वर्ष पहले का नही अपितु लाखो करोड़ो वर्ष पहले का है, यद्धपि कुछ अज्ञानी मानव सभ्यता को मात्र 4000 वर्ष पुरानी ही बताते हैं तो उन्हें आज बताता हूँ मनुष्य इतना बुद्धिमान नही था जो मात्र 4000 वर्षो में खुद को आज जैसा बना सके, यहाँ 4000 वर्ष का अभिप्राय 4 युग से है, पहला सतयुग, दूसरा त्रेता युग, तीसरा द्वापर युग और चौथा कलियुग। प्रत्येक युग के बदलने का समय तुम्हारे लिए लाखों हज़ारो या करोड़ो साल हो सकते हैं किंतु मेरे लिए पलक झपकने के समान है। इसलिए जो अज्ञानी मानव सभ्यता को मात्र हज़ारो वर्ष की मानते हैं उन्हें ये अवश्य जानना चाहिए, साथ ही में बता दु मनुष्य जाति व अन्य कई जीव जाती खत्म हो गयी उस दौर में जहाँ जब महादीप एक दूसरे से अलग हुए तो इस बीच कही महासागर तो कही विशाल पहाड़ तो कही विशाल रेगिस्तान का जन्म हुआ, किन्तु इसके साथ कई जीवन का अंत भी हुआ, किन्तु फिर मनुष्य जाति का उस नए स्थान पर जन्म व नई सभ्यता व संस्कृति का उदय हुआ, चुकी मनुष्य अपनी पिछली महान सभ्यता को भुला चुका था इसलिए जो अब उसे याद रहा वही सत्य वो समझ वो खुद को आज महज़ 4000 साल पुराना कहता है, किंतु वो पिछले कई करोड़ो लाखो वर्षो पुराने मानव अवशेषों को जो उसे मिलते रहे हैं ठुकराता रहा है, सत्य से मुख फेरता रहा है। किंतु सत्य तो यही है मनुष्य हज़ारो नही अपितु करोड़ो वर्ष पुराना जीव है बस समय के अनुरूप अवस्य कुछ बदलाव हुआ है और आगे भी होता रहेगा।“
कल्याण हो
Saturday, 5 May 2018
ईश्वर वाणी-251, शून्य का महत्व
https://www.youtube.com/watch?v=g0rFiqlOA7Q&t=1s
ईश्वर कहते हैं, “हे मनुष्यों जैसे आकाश में अनेक खगोलीय घटना होती हैं, कई तारे, ग्रह नक्षत्र टूट कर बिखर जाते है किंतु पुनः कई वर्षों के बाद उनका पुनः निर्माण होता है। अर्थात वो टूट कर एक शून्य में परिवर्तित हो जाते हैं और फिर उसी शून्य से उनका पुनः निर्माण होता है।
हे मनुष्यो इसी प्रकार जब तुम्हारी आत्मा मोक्ष रूपी अनन्त जीवन पाती है तब वोभी इसी प्रकार शून्य में मिलकर मुझसे मिल जाती है, और मुझसे मिलकर मोक्ष रूपी अनन्त जीवन को प्राप्त करती है क्योंकि मैं ईश्वर हूँ।
हे मनुष्यों ये न भूलो कि संसार की उत्पत्ति समस्त जीवों की उत्पत्ति का आधार एक शून्य ही है और एक दिन समस्त ब्रह्मांड व समस्त जीव मात्र उसी शून्य में ही समा जाएंगे। शून्य अर्थात कुछ नही किन्तु इस कुछ नही में ही सबकुछ है, जिसने समस्त जीवों की उत्पत्ति समस्त ब्रमांड की उत्पत्ति की।
जैसे तुम्हारी देह का क्या अस्तित्व था तुम्हारे जन्म से पूर्व अथवा क्या तुम अपनी आत्मा पूर्व अस्तित्व को जानते हो, क्या जानते हो देह त्यागने के बाद तुम्हारी आत्मा कहाँ जाएगी, तुम्हारी देह को जलाते अथवा दफनाने के बाद क्या होगा। तो इसका उत्तर ये है जैसा तुम्हारा जन्म तुम्हारी आत्मा का जन्म शून्य अर्थात कुछ नही से हुआ उसी प्रकार तुम्हारा अंत भी उसी शून्य अर्थात कुछ नही में होता है तभी तुम्हारे अंतिम संसार के बाद तुम्हारा अस्तित्व पूरी तरह मिट जाता है, केवल व्यक्ति तुम्हारे कर्म ही याद रख पाते हैं।
हे मनुष्यों तुम जानना चाहोगे की शून्य है क्या?? शून्य अर्थात वो प्रकिया जो जहाँ से शुरू होती है अंत मे वही मिल जाती है, इसका कोई छोर या शिरा नही होता, जैसे तुम एक कागज पर शून्य लिखते हो अब इस लिखे हुए शून्य का तुम कोई छोर या शिरा ढूंढो,क्या मिला कोई शिरा या छोर तुम्हें, यदि तुम इस लिखे शून्य पर पेंसिल फिर चलाते हो तो जिस स्थान से घुमाना शुरू करोगे वही पर आ कर रुकोगे तब जा कर ये शब्द पूरा होगा। इसी प्रकार शून्य ‘कुछ नही’ हो कर भी सब कुछ है खुद में पूर्ण है।
जैसे 1 के पीछे 0 लगाने पर 10 बनता है, 2 के पीछे लगाने पर 20 बनता है, किंतु वही इसे यदि 1 से पहले लगा दे 01 तो ये एक ही कहलाता है, भाव ये है शून्य अर्थात कुछ नही से 1 का जन्म तो हुआ किन्तु उसका अंत नही हुआ और इस प्रकार 09 तक की संख्या उस एक कि पीढ़ी हुई लेकिन इसके आगे उसे शून्य की सहायता लेनी होगी, ताकि आगे की पीढ़ी बड़ सके इसके लिए उस 1 को शून्य में मिल कर 10 बनना होगा।
भाव ये है यहाँ जीव वो ‘1’ है, जो उस शून्य से बने हैं, इस प्रकार वो बिना शून्य में अर्थात बिना मिटे 9 अंक अर्थात पीढ़ी का सुख तो प्राप्त कर सकता है किन्तु आगे अपनी पीढ़ी बढ़ाने हेतु उस एक को 0 का सहारा ले कर 10 बनना ही होगा तभी वो 11 बन सकता है अर्थात पहली पीढ़ी को शून्य में मिलना ही होता है तभी आगे की पीढ़ी पड़ती जाती है जैसे तुम्हारे माता-पिता, दादा-दादी, उनके माता-पिता, उनके दादा-दादी, उनके माता-पिता व उनके दादा दादी। इस प्रकार तुम्हारी पीढ़ी युही चलती आ रही है और चलती रहेगी, ये इस शून्य के साथ युही चलता रहता है और रहेगा।
जैसे समस्त ग्रह नक्षत्रों का आकार अंडाकार है, और अंडे का सही आकार शून्य है, दिए कि लौ का आकार भी शून्य जैसा है, एक योगी की योग मुद्रा भी शून्य के समान है, उसी प्रकार आत्मा का स्वरूप भी शून्य के समान है, और मैं परमेश्वर एक विशाल शून्य हूँ जिसमे समस्त जीव आत्मा, समस्त ब्रमांड समाया रहता है व मेरी ही इच्छा से निरन्तर चलता है, मेरा कोई रूप नही रंग नही आकर नही प्रकार नही, मैं तो शून्य के समान ही पारदर्शी हूँ हवा के समान हर स्थान पर हू किँतु जैसे हवा को तुम केवल मेहसूस करते हो किंतु देख नही सकते वैसे ही मुझे आध्यात्म की शक्ति से महसूस तो करते हो पर देख नही सकते। लेकिन जैसे पुष्प के हिलने, पेड़ पौधों के हिलने, आँधी तूफान आदि के माध्यम से तुम हवा का अनुमान लगाते हो औऱ सोचते हो यही हवा का रूप व रंग है, वैसे ही मैं अपने अंश को देश काल परिस्थिति के अनुरूप धरती पर भेजता हूँ जिन्हें तुम भगवान कहते हो, वो मुझसे निकल कर मेरा ही एक रूप है और अंत मे मुझमे ही समा जाते है, में एक अनन्त विशाल सागर हूँ और मेरे अंश व मोक्ष प्राप्त समस्त जीव आत्मा मुझमे ही समा जाती है, मैं वो विशाल शून्य हूँ, जो कुछ नही ही कर भी सब कुछ है, मेरे बिना कुछ भी सम्भव नही, मैं ही आदि और अनन्त हूँ, में ईश्वर हूँ।“
कल्याण हो
https://www.youtube.com/watch?v=g0rFiqlOA7Q&t=1s
ईश्वर कहते हैं, “हे मनुष्यों जैसे आकाश में अनेक खगोलीय घटना होती हैं, कई तारे, ग्रह नक्षत्र टूट कर बिखर जाते है किंतु पुनः कई वर्षों के बाद उनका पुनः निर्माण होता है। अर्थात वो टूट कर एक शून्य में परिवर्तित हो जाते हैं और फिर उसी शून्य से उनका पुनः निर्माण होता है।
हे मनुष्यो इसी प्रकार जब तुम्हारी आत्मा मोक्ष रूपी अनन्त जीवन पाती है तब वोभी इसी प्रकार शून्य में मिलकर मुझसे मिल जाती है, और मुझसे मिलकर मोक्ष रूपी अनन्त जीवन को प्राप्त करती है क्योंकि मैं ईश्वर हूँ।
हे मनुष्यों ये न भूलो कि संसार की उत्पत्ति समस्त जीवों की उत्पत्ति का आधार एक शून्य ही है और एक दिन समस्त ब्रह्मांड व समस्त जीव मात्र उसी शून्य में ही समा जाएंगे। शून्य अर्थात कुछ नही किन्तु इस कुछ नही में ही सबकुछ है, जिसने समस्त जीवों की उत्पत्ति समस्त ब्रमांड की उत्पत्ति की।
जैसे तुम्हारी देह का क्या अस्तित्व था तुम्हारे जन्म से पूर्व अथवा क्या तुम अपनी आत्मा पूर्व अस्तित्व को जानते हो, क्या जानते हो देह त्यागने के बाद तुम्हारी आत्मा कहाँ जाएगी, तुम्हारी देह को जलाते अथवा दफनाने के बाद क्या होगा। तो इसका उत्तर ये है जैसा तुम्हारा जन्म तुम्हारी आत्मा का जन्म शून्य अर्थात कुछ नही से हुआ उसी प्रकार तुम्हारा अंत भी उसी शून्य अर्थात कुछ नही में होता है तभी तुम्हारे अंतिम संसार के बाद तुम्हारा अस्तित्व पूरी तरह मिट जाता है, केवल व्यक्ति तुम्हारे कर्म ही याद रख पाते हैं।
हे मनुष्यों तुम जानना चाहोगे की शून्य है क्या?? शून्य अर्थात वो प्रकिया जो जहाँ से शुरू होती है अंत मे वही मिल जाती है, इसका कोई छोर या शिरा नही होता, जैसे तुम एक कागज पर शून्य लिखते हो अब इस लिखे हुए शून्य का तुम कोई छोर या शिरा ढूंढो,क्या मिला कोई शिरा या छोर तुम्हें, यदि तुम इस लिखे शून्य पर पेंसिल फिर चलाते हो तो जिस स्थान से घुमाना शुरू करोगे वही पर आ कर रुकोगे तब जा कर ये शब्द पूरा होगा। इसी प्रकार शून्य ‘कुछ नही’ हो कर भी सब कुछ है खुद में पूर्ण है।
जैसे 1 के पीछे 0 लगाने पर 10 बनता है, 2 के पीछे लगाने पर 20 बनता है, किंतु वही इसे यदि 1 से पहले लगा दे 01 तो ये एक ही कहलाता है, भाव ये है शून्य अर्थात कुछ नही से 1 का जन्म तो हुआ किन्तु उसका अंत नही हुआ और इस प्रकार 09 तक की संख्या उस एक कि पीढ़ी हुई लेकिन इसके आगे उसे शून्य की सहायता लेनी होगी, ताकि आगे की पीढ़ी बड़ सके इसके लिए उस 1 को शून्य में मिल कर 10 बनना होगा।
भाव ये है यहाँ जीव वो ‘1’ है, जो उस शून्य से बने हैं, इस प्रकार वो बिना शून्य में अर्थात बिना मिटे 9 अंक अर्थात पीढ़ी का सुख तो प्राप्त कर सकता है किन्तु आगे अपनी पीढ़ी बढ़ाने हेतु उस एक को 0 का सहारा ले कर 10 बनना ही होगा तभी वो 11 बन सकता है अर्थात पहली पीढ़ी को शून्य में मिलना ही होता है तभी आगे की पीढ़ी पड़ती जाती है जैसे तुम्हारे माता-पिता, दादा-दादी, उनके माता-पिता, उनके दादा-दादी, उनके माता-पिता व उनके दादा दादी। इस प्रकार तुम्हारी पीढ़ी युही चलती आ रही है और चलती रहेगी, ये इस शून्य के साथ युही चलता रहता है और रहेगा।
जैसे समस्त ग्रह नक्षत्रों का आकार अंडाकार है, और अंडे का सही आकार शून्य है, दिए कि लौ का आकार भी शून्य जैसा है, एक योगी की योग मुद्रा भी शून्य के समान है, उसी प्रकार आत्मा का स्वरूप भी शून्य के समान है, और मैं परमेश्वर एक विशाल शून्य हूँ जिसमे समस्त जीव आत्मा, समस्त ब्रमांड समाया रहता है व मेरी ही इच्छा से निरन्तर चलता है, मेरा कोई रूप नही रंग नही आकर नही प्रकार नही, मैं तो शून्य के समान ही पारदर्शी हूँ हवा के समान हर स्थान पर हू किँतु जैसे हवा को तुम केवल मेहसूस करते हो किंतु देख नही सकते वैसे ही मुझे आध्यात्म की शक्ति से महसूस तो करते हो पर देख नही सकते। लेकिन जैसे पुष्प के हिलने, पेड़ पौधों के हिलने, आँधी तूफान आदि के माध्यम से तुम हवा का अनुमान लगाते हो औऱ सोचते हो यही हवा का रूप व रंग है, वैसे ही मैं अपने अंश को देश काल परिस्थिति के अनुरूप धरती पर भेजता हूँ जिन्हें तुम भगवान कहते हो, वो मुझसे निकल कर मेरा ही एक रूप है और अंत मे मुझमे ही समा जाते है, में एक अनन्त विशाल सागर हूँ और मेरे अंश व मोक्ष प्राप्त समस्त जीव आत्मा मुझमे ही समा जाती है, मैं वो विशाल शून्य हूँ, जो कुछ नही ही कर भी सब कुछ है, मेरे बिना कुछ भी सम्भव नही, मैं ही आदि और अनन्त हूँ, में ईश्वर हूँ।“
कल्याण हो
https://www.youtube.com/watch?v=g0rFiqlOA7Q&t=1s
Saturday, 28 April 2018
कविता-होती थी सुबह तुम्हारे साथ
"कभी होती थी सुबह तुम्हारे साथ
शाम का भी न होता था अहसास
आज जाने किस जहाँ में है 'मीठी'
पर लगता है 'खुशी' के तुमहो पास
‘खुशी’ के ‘मीठे’ पल जिये हम साथ
दर्द में भी थामे रहे एक दूजे का हाथ
फिर जिंदगी ने सितम एक दिन ढाया
हारी ज़िन्दगी और मौत ने बढ़ाया हाथ
रोती है ‘मीठी’ करके ‘खुशी’ को याद
पल पल करति ‘मीठी’ ‘खुशी’ की बात
क्यों ज़िंदगीने फिर धोखा दिया हमे ऐसे
नही दी खुदा ने उमर भर की मुलाकात
कैसे जिये ज़िन्दगी ‘मीठी’ ‘खुशी’ आज
किसको कैसे समझाये अपने ये ज़ज़्बात
रोती अश्क बहाती 'मीठी' और 'खुशी'
मौत के बाद भी होता तुम्हारा अहसास
कभी होती थी सुबह तुम्हारे साथ
शाम का भी न होता था अहसास
आज जाने किस जहाँ में है 'मीठी'
पर लगता है 'खुशी' के तुमहो पास-२"
शाम का भी न होता था अहसास
आज जाने किस जहाँ में है 'मीठी'
पर लगता है 'खुशी' के तुमहो पास
‘खुशी’ के ‘मीठे’ पल जिये हम साथ
दर्द में भी थामे रहे एक दूजे का हाथ
फिर जिंदगी ने सितम एक दिन ढाया
हारी ज़िन्दगी और मौत ने बढ़ाया हाथ
रोती है ‘मीठी’ करके ‘खुशी’ को याद
पल पल करति ‘मीठी’ ‘खुशी’ की बात
क्यों ज़िंदगीने फिर धोखा दिया हमे ऐसे
नही दी खुदा ने उमर भर की मुलाकात
कैसे जिये ज़िन्दगी ‘मीठी’ ‘खुशी’ आज
किसको कैसे समझाये अपने ये ज़ज़्बात
रोती अश्क बहाती 'मीठी' और 'खुशी'
मौत के बाद भी होता तुम्हारा अहसास
कभी होती थी सुबह तुम्हारे साथ
शाम का भी न होता था अहसास
आज जाने किस जहाँ में है 'मीठी'
पर लगता है 'खुशी' के तुमहो पास-२"
कविता-ज़िन्दगी की तलाश में चलता रहा हूँ में
"मंज़िल की तलाश में भटकता रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी की तलाश में चलता रहा हूँ में
मिली पग पग ठोकरे मुझे इस राह में
बस यहाँ खुद से ही तो हारता रहा हूँ मैं
खुद को हमसफर कहने वाले मिले बहुत
अपना समझ उन्ही से ठुकराता रहा हूँ मैं
रोती है आज ज़िन्दगी मेरे गमो पर फिर
कैसे खुद पर ही आज मुस्कुराता रहा हूँ मैं
बिखरे मोती माला के फिर पिरोने में लगा
ख्वाब खुदको ज़िन्दगी के दिखाता रहा हूँ मै
मिल सकती है मंज़िल तुझे ज़िन्दगी सुन
बस हर बार ये कह खुदको बहलाता रहा हूँ मै
मंज़िल की तलाश में भटकता रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी की तलाश में चलता रहा हूँ में-२"
ज़िन्दगी की तलाश में चलता रहा हूँ में
मिली पग पग ठोकरे मुझे इस राह में
बस यहाँ खुद से ही तो हारता रहा हूँ मैं
खुद को हमसफर कहने वाले मिले बहुत
अपना समझ उन्ही से ठुकराता रहा हूँ मैं
रोती है आज ज़िन्दगी मेरे गमो पर फिर
कैसे खुद पर ही आज मुस्कुराता रहा हूँ मैं
बिखरे मोती माला के फिर पिरोने में लगा
ख्वाब खुदको ज़िन्दगी के दिखाता रहा हूँ मै
मिल सकती है मंज़िल तुझे ज़िन्दगी सुन
बस हर बार ये कह खुदको बहलाता रहा हूँ मै
मंज़िल की तलाश में भटकता रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी की तलाश में चलता रहा हूँ में-२"
Subscribe to:
Posts (Atom)