Thursday, 2 March 2023

Bhakti shayri

 मोहब्बत में, तेरी कुछ ऐसी खो जाऊं

हे मेरे ईश्वर, अब में बस तेरी हो जाऊं

Romantic shayari-hindi

 मेरी जिन्दगी, का अहसास हो तुम

मेरे जीने की, एक आस हो तुम

तुम दिल नही, आत्मा हो मेरी 

इसलिए मेरी, हर सांस मे हो तुम

Sunday, 19 February 2023

मेरी रचना

  बस तेरे ही इश्क में जीना है 

सिर्फ  तेरे ही इश्क मे मरना हे 

ऐ मेरे हमदम ,आज हमे

बस कुछ, ऐसा करना है 


है अधूरी ज़िंदगी बिन तेरे, ओ सनम

बिन तेरे अब तो , मुझे नही रहना है 


हू दूर तुझसे बहुत में, ऐ मेरे हमनशि

जुदाई का ये जहर, अब नही पीना है 


तू है दरिया ,मै नदी की धारा हूं 

संग तेरे अब , मुझे बस बहना है


'मीठी 'सी तेरी याद मुझे सताती है 

तूही है 'खुशी' मेरी तुझसे ये कहना है 


बस तेरे ही इश्क में जीना है 

सिर्फ  तेरे ही इश्क मे मरना हे 

Tuesday, 26 October 2021

मेरी शायरी

 जीवन में बस एक किनारा ढूंढते हैं

बिखरे हुए से बस एक सहारा ढूंढते हैं

टूट कर गिरे है दिलके टुकड़े मेरे यहाँ

सूनी ज़िंदगी मे एक साथी प्यारा ढूंढते हैं




प्यार वाली शायरी

" जी चाहता है दुनिया भूल जाऊँ मै

आज तेरी बाहों में कुछ यूं खो जाऊँ मै

बन जाऊँ तेरी आज सब कुछ भुला कर

ए मेरे हमदम आज बस तेरी हो जाऊँ मैं"

प्यार वाली शायरी

 "ए दिल  तू बेकरार बहुत है

तुझे उन पर ऐतबार बहुत है

वो करते नही याद तुझे फ़िर

तुझे उनका इंतजार बहुत है'

प्यार भरी शायरी

 "जाने ये कैसा रिश्ता है तुमसे मेरा

हरपल नज़र आता है मुझे इक चेहरा तेरा

दूर हूँ तुझसे हूँ मज़बूर बहुत मैं हालातो से

कम नही होता प्यार जो है सागर से भी गहरा"