Tuesday, 8 October 2013

चला गया है दूर तू मुझसे बहुत अब

कहते है लोग की चला गया है दूर तू मुझसे बहुत अब, नही है मिलते तेरे इंशान इस ज़मीन पे अब कहीं , दे कर गम जुदाई का गुम हो गया है इस अंबर में तू अब कही, कर के नम आँखे हमारे विदा हो गया है इस जहाँ से तू अब तू कही,वो नादान है जो कहते है मुझसे की चला गया है तू मुझे छोड़ कर अब  कही , वो नही जानते जो बस्ते हैं दिल की गहराइयों में वो कभी दूर  नही होते, जो बस्ते हैं दिल में धड़कन बन कर वो जुड़ा कभी नही होते, मौत भी नही मार सकती  उन्हे जो सांसो में समाए होते हैं,क्योंकि मरता तो ज़िस्म है और रूह कभी नही नही मारती, मौत भी नही मार सकती उन्हे जिनके पास है पल पल ये मीठी खुशी  रहती है



No comments:

Post a Comment