मुझे लगता है दुनिया में अगर सारे जानवर मार जाए तो ये दुनिया कितनी फीकी
और बेकार सी लगेगी, कहने को तो वो सिर्फ़ बेज़ुबान जानवर है लेकिन अगर देखा
जाए तो हूमे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, कितनी अजीब बात है
इंसान जो खुद को सभ्या और संस्कारी कहता है, खुद को बहुत ही बुधहिमान कहता
है लेकिन उसी के द्वारा बनाई गयी सामाजिक व्यवस्था में अनेकों बुराइया
है, अनेकों भेद भाव है कही जाती के नाम तो कही धर्म के नाम तो कही देश के
नाम पर तो कही सभ्या और संस्कारी के नाम पर तो कभी भाषा के नाम पर, लेकिन
जानवरों की दुनिया इन सबसे दूर है.
दुनिया का हर जानवर अपनी प्रज़ाती की भाषा समझता है, उन्न सबकी सभ्यता और रहण-सहन का ढंग एक सा होता है, दुनिया के हर जानवर अपनी प्रजाति के प्रति सच्चाई होती है, चाहे तो दुनिया के किसी भी कौने में रहे पर जब भी कभी दो अलग अलग देश के जानवर अपनी प्रजाति से मिलते हैं तब ना तो भाषा उनके लिए भाधा बनती है और ना सभ्यता.
कहने को तो वो जानवर है पर यदि इंसान उन्हे ठीक से देखे और समझे तो इंसान उनसे बहुत कुछ सीख सकता, इंसान को उनसे प्यार, बेवज़ह के धर्म, जाती, सभ्यता, संस्कराती, भाषा के झगड़े, स्त्री पुरुष में भेद-भाव जैसी भावना, छेड़-छाड़ बलात्कार और घ्रानित कार्यो जैसी घटनाओ को ख़त्म करने की सीख मिलेगी क्योंकि इन जानवरों की दुनिया में ऐसा कुछ नही होता, जानवर अपने प्रजाति में कभी किसी के साथ किसी भी तारह का भेद भाव और घ्रानित कार्य नही करते, लेकिन इंसान आज इतना गिर चुका है की हर इंसान को खुद पे शर्म आनी चाहिए और इन बेज़ुबान जानवरों से शिक्षा लेनी चाहिए.
एक ओर इंसान खुद को सभ्या कहता है और दूसरी तरफ उसमे ये बुराईया मौज़ूद है उसमे , अब जिसमे इतनी बुराईया हो तो वो कैसे सभ्या हो सकता है, सच्च तो ये है इंसान को ईश्वर से कुछ ज़्यादा ही शक्ति मिल गयी, उसकी शारीरक रचना भी ऐसी है की वो इन जानवरो से ज़्यादा कार्य कर सकता है, उससे बुध्हि दी है भगवान ने की वो अपने देखे हुए ख्वाबों को पूरा कर सकता है, किंतु इन सबके साथ वो उन बातों को भूल गया है जो उससे इंसान बनाती है, और इंसान बनने के लिए प्रत्येक वयक्ति को इन जानवरों से ही ये शिक्षा लेनी होगी, जो मानव और मानव में उत्पन्न बुराईया को उन्हे ख़त्म करना होगा,
दुनिया का हर जानवर अपनी प्रज़ाती की भाषा समझता है, उन्न सबकी सभ्यता और रहण-सहन का ढंग एक सा होता है, दुनिया के हर जानवर अपनी प्रजाति के प्रति सच्चाई होती है, चाहे तो दुनिया के किसी भी कौने में रहे पर जब भी कभी दो अलग अलग देश के जानवर अपनी प्रजाति से मिलते हैं तब ना तो भाषा उनके लिए भाधा बनती है और ना सभ्यता.
कहने को तो वो जानवर है पर यदि इंसान उन्हे ठीक से देखे और समझे तो इंसान उनसे बहुत कुछ सीख सकता, इंसान को उनसे प्यार, बेवज़ह के धर्म, जाती, सभ्यता, संस्कराती, भाषा के झगड़े, स्त्री पुरुष में भेद-भाव जैसी भावना, छेड़-छाड़ बलात्कार और घ्रानित कार्यो जैसी घटनाओ को ख़त्म करने की सीख मिलेगी क्योंकि इन जानवरों की दुनिया में ऐसा कुछ नही होता, जानवर अपने प्रजाति में कभी किसी के साथ किसी भी तारह का भेद भाव और घ्रानित कार्य नही करते, लेकिन इंसान आज इतना गिर चुका है की हर इंसान को खुद पे शर्म आनी चाहिए और इन बेज़ुबान जानवरों से शिक्षा लेनी चाहिए.
एक ओर इंसान खुद को सभ्या कहता है और दूसरी तरफ उसमे ये बुराईया मौज़ूद है उसमे , अब जिसमे इतनी बुराईया हो तो वो कैसे सभ्या हो सकता है, सच्च तो ये है इंसान को ईश्वर से कुछ ज़्यादा ही शक्ति मिल गयी, उसकी शारीरक रचना भी ऐसी है की वो इन जानवरो से ज़्यादा कार्य कर सकता है, उससे बुध्हि दी है भगवान ने की वो अपने देखे हुए ख्वाबों को पूरा कर सकता है, किंतु इन सबके साथ वो उन बातों को भूल गया है जो उससे इंसान बनाती है, और इंसान बनने के लिए प्रत्येक वयक्ति को इन जानवरों से ही ये शिक्षा लेनी होगी, जो मानव और मानव में उत्पन्न बुराईया को उन्हे ख़त्म करना होगा,
दोस्तों अगर हम अपने घर में कोई पालतू जानवर लाते है और एक वक्त बाद उसकी
मृत्यु हो जाती है (जैसे की सबको पता है उनकी उम्र इंसान से कम होती है और
वो जल्द ही मृत्यु को प्राप्त होते हैं) तब घर में शोक की लहर आ आती है,
लेकिन अगर अपना गम किसी इंसान से कहो तो सबसे पहले वो हस्ते हैं की क्या
जानवर ही तो मरा है, एक जानवर के लिए इतना शोक क्यों, और अगर है भी तो
दूसरा ले आना सिंपल, लेकिन ऐसा कहने वेल मुझे ये बताए चलिए जिनका पालतू
जानवर मृत्यु को प्राप्त हुआ है वो तो दूसरा लेते आयंगे लेकिन उसके मृत्यु
को पाने से पहले उसका मालिक मार जाता तो क्या वो भी अपने लिए दूसरा मालिक
ढूंड लेता, जाहिर सी बात है वो ऐसा नही करता, इससे सॉफ है जो प्यार एक
जानवर ने किया अपने मालिक से हम इंसान उससे वो प्यार कभी न्ही कर पाए और ना
वो जगह दे पाए जो उसने अपने मालिक को दी,
दोस्तो ज़िंदगी में कभी कभी ऐसा वक्त आता है इंसान साथ छोड़ जाते हैं और हुमारे आँसू पोच्छने वाला कोई नही होता लेकिन अगर इन जनवरो से सच्ची दोस्ती की जाए और इन्हे प्यार दिया जाए तो हम ना सिर्फ़ सबसे अच्छा और वफ़ादार दोस्त पाते है बल्कि एक सच्चा साथी मिलता है जो हर खुशी और दुख में बराबर साथ निभाता है हमारा , दोस्तों अभी हाल ही में मेरे 13 साल के पेट की मृत्यु हुई और उसका अंतिम संस्कार करने हम गये, क्या आप यकीन करेंगे वाहा पर मौज़ूद सभी पेट उसके अंतिम दर्शन करने के लिए आ गये और उसके बाद रोती हुई मेरी मा को चुप करने लगे जैसे बोल रहे हो रो मत हम सभी को एक दिन यहीं आना है, उनका ऐसा प्यार देख कर उस दुख की घड़ी में मेरी आँखे भी और भर आई.
दोस्तों सच तो ये ही है हम इंसान जो खुद को बहुत ही समझदार और भावनशील समझते हैं वाकई में ऐसे नही है, हम इंसान बहुत ही स्वार्थी, भावनहीं, ख़ुदग़र्ज़ और समस्त बुराइयों से लबालब है, इतनी बुराए है ह्मारे अंदर की हमारे अंदर जो किसी की अच्छाइया नज़र ही नही आती, आज इंसान इंसान की अच्छाई को नही समझता तो इन बेज़ुबानों की अच्छाइयों क्या समझेगा और उनसे सीख लेगा, लेकिन अगर इंसान उनसे सीख उनसे सीख ले कर अपने बुराइयों का त्याग कर दे तो वो सच में इंसान बन जाए क्योंकि जानवरों की अच्छाइयों से सीख लेने पर हम एक अच्छे नागरिक ही नही अच्छे इंसान बन कर ईश्वर द्वारा श्रीष्टि की रख़्शा के कार्य में पूर्ण सहयोग दे कर ईश्वरिया कार्य में भी सहयोग दे कर उनके भी प्रिय हो सकते हैं और अपने इस मानव जीवन को सफल बना सकते हैं...
दोस्तो ज़िंदगी में कभी कभी ऐसा वक्त आता है इंसान साथ छोड़ जाते हैं और हुमारे आँसू पोच्छने वाला कोई नही होता लेकिन अगर इन जनवरो से सच्ची दोस्ती की जाए और इन्हे प्यार दिया जाए तो हम ना सिर्फ़ सबसे अच्छा और वफ़ादार दोस्त पाते है बल्कि एक सच्चा साथी मिलता है जो हर खुशी और दुख में बराबर साथ निभाता है हमारा , दोस्तों अभी हाल ही में मेरे 13 साल के पेट की मृत्यु हुई और उसका अंतिम संस्कार करने हम गये, क्या आप यकीन करेंगे वाहा पर मौज़ूद सभी पेट उसके अंतिम दर्शन करने के लिए आ गये और उसके बाद रोती हुई मेरी मा को चुप करने लगे जैसे बोल रहे हो रो मत हम सभी को एक दिन यहीं आना है, उनका ऐसा प्यार देख कर उस दुख की घड़ी में मेरी आँखे भी और भर आई.
दोस्तों सच तो ये ही है हम इंसान जो खुद को बहुत ही समझदार और भावनशील समझते हैं वाकई में ऐसे नही है, हम इंसान बहुत ही स्वार्थी, भावनहीं, ख़ुदग़र्ज़ और समस्त बुराइयों से लबालब है, इतनी बुराए है ह्मारे अंदर की हमारे अंदर जो किसी की अच्छाइया नज़र ही नही आती, आज इंसान इंसान की अच्छाई को नही समझता तो इन बेज़ुबानों की अच्छाइयों क्या समझेगा और उनसे सीख लेगा, लेकिन अगर इंसान उनसे सीख उनसे सीख ले कर अपने बुराइयों का त्याग कर दे तो वो सच में इंसान बन जाए क्योंकि जानवरों की अच्छाइयों से सीख लेने पर हम एक अच्छे नागरिक ही नही अच्छे इंसान बन कर ईश्वर द्वारा श्रीष्टि की रख़्शा के कार्य में पूर्ण सहयोग दे कर ईश्वरिया कार्य में भी सहयोग दे कर उनके भी प्रिय हो सकते हैं और अपने इस मानव जीवन को सफल बना सकते हैं...
Thanks & Regards
Archu
Meethi Khushi
No comments:
Post a Comment