Tuesday, 11 November 2014

कब वो हसीं शाम की होगी

कब वो हसीं शाम की  होगी, कब सामने मेरी लेला होगी, कब वो गुलाबी रात होगी, कब उनसे मुलाक़ात होगी, कब वो रिमझिम बरसात होगी, कब मेरी दिलरूबा मेरे पास होगी,कब उनसे बात होगी,कब वो हसीं शाम की  होगी,कब वो हसीं शाम की  होगी।


No comments:

Post a Comment