Monday, 26 February 2018

ईश्वर वाणी-239, सकारात्मक सोच

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों मैं पहले बता चुका हूँ जीवन में प्रार्थना का फल कैसे मिलता है, आज उसी बात को आगे बढ़ाता हुआ तुम्हे कुछ नवीन ज्ञान देता हूँ।

हे मनुष्यों जब तुम किसी भय में होते हो, तुम्हें किसी नकारात्मक शक्ति का भय सताता है, तब तुम मेरा स्मरण करते हो, तब तुम्हारा भय कम हो जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि तब तुम्हारे शरीर से तुम्हारे अंतर्मन से सकारात्मक शक्ति निकलती है, जो तुम्हारे चारो ओर एक घेरा बना लेती है, ये ही सकारात्मक शक्ति है, जो पूर्ण रूप से उस नकारात्मक शक्ति पर हावी हो उसे कमजोर कर देती जिससे तुम्हारा भय कम होता जाता है।

हे मनुष्यों इसी प्रकार जब तुम्हें लगता है किसी ने तुम पर टोना टोटका कर दिया है और उससे बचने के लिए तुम्हे पूर्ण विश्वास के साथ अनेक उपाय सुझाए जाते हैं, जिन्हें पूर्ण विश्वास से करना पड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से जो सकारात्मक ऊर्जा तुमसे निकलेगी वही उस उपाय को सार्थक बनाती है, और तुम्हे तुम्हारी पीड़ा से मुक्ति दिलाती है।

वही तुम्हारी नकारात्मक सोच इसका उलट असर दिखाती है और तुम्हारे समझ दिक्कत लाती है, इसलिए सदैव सकारात्मक रहो।"


कल्याण हो

No comments:

Post a Comment