Sunday, 4 February 2018

फिर एक प्रेम कहानी पार्ट-३(स्टोरी)


पार्ट-३
अगले दिन आसिफ अली संजय के साथ रिया के कॉलेज जाते है, संजय जब प्रिन्सिपल से रिया के बारे में पूछते है तो वो बताती है कि वो तो गार्डन में घुड़सवारी के लिए गयी है। ये सुन दोनों गार्डन की तरफ चल देते है।
गार्डन पहुँच कर देखते हैं एक लड़की बहुत अच्छी घुड़सवारी कर रही है, उन्हें देख कर उनके पास आती है और संजय को देख घोड़े से उतर संजय के गले लग जाती है। और उनके बीच वार्तालाप शुरू होती है-
रिया-“भइया आप, व्हाट अ सरप्राइज, लाइक इट”
संजय-“यस माय स्वीट यंगर सिस्टर”

रिया-“ये कोन है आपके साथ जेंटलमैन”
संजय-“मेरे बिज़नेस पार्टनर और मेरे करीब दोस्त मिस्टर-आसिफ अली साहब”
रिया-“आपसे मिलकर खुशी हुई”
आसिफ-“मुझे भी”

आसिफ अली रिया की खूबसूरती पर पहली नज़र में ही फिदा हो जाते हैं जबकि उनकी आयु रिया से 20 वर्ष अधिक की होती है।

संजय-“रिया अपना सामान पैक कर लो हम लोग जब तक शिमला में है तब तक हम सब साथ रहेंगे, हमने तुम्हारे कॉलेज के प्रिंसिपल और होस्टल की वॉर्डन से बात कर ली है”।

रिया-“अव्व थैंक यू भईया, अब कुछ दिन तो यहाँ की कैद से आज़ाद मिलेगी”।

No comments:

Post a Comment