“ये मेरी और तेरी कहानी है
यहाँ पर एक राजा और रानी है
इश्क में दीवाने दो दिल कैसे
मीठी-खुशी की हुई दीवानी है
मिली नज़रो से नज़र ऐसे
हुई ये कैसी नादानी है
इश्क में कैसे डूबे ये दो दिल
छाई ये इन पर ये रवानी है
भुला चुके जमाने को हम
लोग कहते हैं ये तो जवानी है
मिले दो दिल ऐसे फिर देखो
कैसी ये मोहब्बत की निशानी है
ये मेरी और तेरी कहानी है
यहाँ पर एक राजा और रानी है-2”
कॉपीराइट@अर्चना मिश्रा
No comments:
Post a Comment