Friday, 23 July 2021

प्यार भरी शायरी। romantic shayri

 "जी चाहता है सब भूल जाऊ में

आज तेरी कुछ ऐसी हो जाऊं में

बाहों भर लो आज मुझे तुम ऐसे

की बस आज तुझमे खो जाऊ में


बन तेरी दूर तुझ से न जाऊ मैं

कुछ ऐसी आज तेरी बन जाऊं में

लुटा दूँ प्यार तुझ पर यु इस कदर

इश्क में तेरे खुद को भूल जाऊ में"

No comments:

Post a Comment