Thursday, 27 July 2023

Meri rachna


" बचपन की वो नादाँ सी चाहत थी

बस एक चुलबुली सी कोई हरकत थी

दिल ही दिल मे बसने लगे थे हम उनके

ज़िंदगी की पहली वो मोहब्बत थी "                  



 "फ़िर वो ज़माना बहुत याद आता है

घर वो पुराना बहुत याद आता है

बीते पल वो जिनके साये मे कभी

दोस्ती वो याराना बहुत याद आता है"

 

No comments:

Post a Comment