Friday, 8 August 2014

किस्मत भी बदल सकती है ऐसे बुलंद होसलों से.....

रोशनी हो नही सकती बुझे हुए चिरागों से, 
ज़िंदगी उजड़ नही सकती बुलंद इरादों से, 
यू तो आसान है सब कुछ खो हार मान कर बैठ जाना, 
जो खो कर अपना सब कुछ फिर से खड़ा हो जाए ज़िंदगी जीने के  लिए, 
किस्मत भी बदल सकती है ऐसे  बुलंद होसलों से.....

Wednesday, 6 August 2014

दिल में अभी यादे है बाकी तुम्हारी

"रब से बड़  कर थी दोस्ती तुम्हारी,
मोहब्बत से बड़ कर थी दोस्ती तुम्हारी,
देखा नही रब को मैने कही,
मिले थे जो तुम मुझे,
रब को था पाया मैंने  दोस्ती में तुम्हारी ,
वक्त का फेर है ये शायद,
कभी मिला कर दो अजनाबियो को दोस्त बनाता है,
और कभी दोस्त से  जुदा कर अजनबी बना देता है,
आज तुम नही हो पास हमारे कोई गम नही,
ज़िंदगी जीने के लिए इस दिल में अभी यादे है बाकी तुम्हारी"

क्या इसी के लिये ही दोस्ती तुमने हमसे की थी

तुम थे तभी तो महकती थी मेरी ये जिन्दगी 

तुम थे तभी तो थी इसमे हर खुशी 

क्यो बेवफा आशिक की तरह तुम भी बेवफा निकले

 तुमसे हमे ये उम्मी तो न थी 

भुला  के अपने वादे वफा के दूर एक दिन तुम हमसे चल दिये 

क्या इसी के लिये ही दोस्ती तुमने हमसे की थी

Thursday, 31 July 2014

मेरी रचनाए

1*"जिससे मिलन की बात हुई,

जिससे आँखे चार हुई,

वो हुए ना कभी ह्मारे

जिससे ज़िंदगी ये मेरी बर्बाद हुई(°_·°)"



2*"वो एक तरफ़ा प्यार कितना सुहाना था, 

ना कोई अरमान ना कोई बहाना था, 

मिलेंगे नही कभी हम उनसे, 

हो नही सकेंगे मिलन के साथ फेरे, 

नदी के दो किनरो सा जीवन हमारा था, 

रहे खुश सदा वो बस ये ही मकसद हमारा था, 

वो नही थे आशिक़ हमारे पर ये दिल सिर्फ़ उनका ही दीवाना था, 

वो एक तरफ़ा प्यार भी हाए कितना सुहाना था....."



3*ये माना आसमान के तारे को पाने की हसरत की है हमने, 

आज लाखो हैं उसके चाहने वाले है गुरूर उसे ये  खुद पर, 

पर एक दिन टूट कर गिरेगा वो ज़मीन पे राख बन कर,

 झोली फेला कर हम खड़े होंगे समेट कर उसे अपने सीने से लगाने के लिए, 

भूल जायंगे लोग उसे एक दिन राख उसके बन जाने पर, 

हम उस राख को भी सीने से लगा के रखेंगे मौत की आगोश में समाने तक ..... "

Monday, 28 July 2014

चलते हुए इन रास्तों पर

चलते हुए इन रास्तों पर मंज़िल यु ही नही मिल जाती,
पल दो पल के साथ से यु ही दोस्ती किसी से नहीं हो जाती,
यु तो सैकड़ों मिलते हैं जीवन की इस डगर में,
पर हर किसी से ज़िन्दगी की डोर तो नहीं जुड़ जाती।।

Friday, 25 July 2014

मेरी रचनाये

१*"
"पल दो पल की यारी थी उनकी, 
पल दो पल का रिश्ता था उनका, 
छोड़ गए मुझे आज यु  वो तनहा, 
उमर भर साथ निभाने का वादा था उनका"।





२*
"ज़िन्दगी की राहो में धोखे मुझे हर बार मिले, 
चलते हुए राहो में काटे मुझे हर बार मिले, 
वफ़ा की बस एक हसरत थी मेरी इस जहाँ से, 
पर इस जहाँ में  बेवफा यार हर बार मिले"। 




Wednesday, 23 July 2014

कैसे भुला देते हैं लोग

कैसे भुला देते  हैं लोग किसी से दिल लगा कर,
कैसे भुला देते हैं लोग किसी के दिल में प्यार जगा कर,
हम तो यु ही नहीं भुला देते हर किसी को,
जाने कैसे भुला देते हैं लोग किसी के दिल में अपना आशियाना बना कर…