१*"
"पल दो पल की यारी थी उनकी,
पल दो पल का रिश्ता था उनका,
छोड़ गए मुझे आज यु वो तनहा,
उमर भर साथ निभाने का वादा था उनका"।
२*
"ज़िन्दगी की राहो में धोखे मुझे हर बार मिले,
चलते हुए राहो में काटे मुझे हर बार मिले,
वफ़ा की बस एक हसरत थी मेरी इस जहाँ से,
पर इस जहाँ में बेवफा यार हर बार मिले"।
No comments:
Post a Comment