Sunday, 3 November 2019

हिंदू क्या है, सचमुच क्या हिंदू धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है-लेख

आज कल जब देखें लोग ‘हिंदू हिंदू’ का राग अलापते रहते हैं और ऐसा प्रतीत होता है जैसे हिंदू धर्म बस इन्होंने ही बचा रखा, ऐसे लोगो को हिंदू का मतलब बस चंद मन्दिर व मूर्ति पूजा के अतिरिक्त कुछ नज़र नही आता। इन लोगो को नही पता वाकई में हिंदू है क्या??

‘हिन्दू’ शब्द मुस्लिम शाशकों से भारतीयों को मिला, उन्होंने ही यहाँ के लोगों को हिंदु बोलना शुरू किया और आज के समय मे ये इतना प्रचलित हो चुका है कि हर गैर मुस्लिम व गैर मूर्ति पूजक खुद को हिन्दू कहता है।

हिन्दू शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ये हमने अपने आद्यातमिक लेख विस्तार से लिखा है लेकिन आज इसकी जगह हम बताना चाहेंगे और लोगों गुज़ारिश करेंगे कि थोड़ा अतीत में जाये और इतिहास पर भी गौर फरमाएं।

प्राचीन भारत मे सभी लोग एक ही धर्म के अनुयायी थे वो था मानव धर्म, कुछ लोग कहते हैं ये सनातन धर्म था जो अति प्राचीन है, लेकिन ये सत्य नही है, यदि आप युग व्यवस्था में यकीन करते हैं तब आपको सतयुग में यकीन करना होगा क्योंकि उस समय न कोई मन्दिर होते थे न कोई पुजारी, समाज की व्यवस्था पूरी तरह परमात्मा के अनुसार चल रही थी, उस समय कोई सनातन धर्मी नही थाहाँ मानव धर्म अवश्य था जो प्रेम, सदाचार, दया, शांति, संतुष्टि, सदभाव के साथ ही उस निराकार परमात्मा पर यकीन करती थी साथ ही अपने परिवार पड़ोस आदि को भी ईश्वर तुल्य समझ सभी एक दूसरे के लिए पूजनीय थे तभी वो युग सतयुग था, सतयुग अर्थात सत्य का युग, एक ऐसा युग जहाँ प्रत्येक व्यक्ति एक नवजात शिशु के समान निश्छल था साथ ही उस समय पुरी पृथ्वी अर्थात भूमि यू अलग अलग दीप व महादीप में बटी नही थी, इसलिए ये भी कहना गलत होगा कि ये सब भारत मे था क्योंकि उस समय न कोई देश था न ही कोई राज्य और जीवो को एक दूसरे की भावना और ज़ज़्बातों को पहचानने के लिए भाषा की जरूरत भी नही होती थी, लोग स्वतः ही एक दूसरे के मन की बात समझ जाते थे, इसलिये वो युग सतयुग था और कहते ईश्वर उस समय यहाँ रहते थे, उस समय के व्यक्तियों में उनके सात्विक तत्व जाग्रत रहते थे और उनमें शैतानी तत्व नही थे।

लेकिन समय के साथ व जलवायु परिवर्तन के साथ जैसे जैसे दीप और महदीपो का निर्माण होने लगा उसमे कई मनुष्य व जीव जंतु मारे जाने लगे, और लोग दीपो व महदीपो के निर्मान के अनुसार पूरी दुनिया मे बिखर कर फैल गए, समय के साथ लोगो ने अपने अनुसार अपनी शक्ति के माध्यम से देवी देवताओं की कल्पना कर उनकी उपासना शुरू कर दी, और उनकी जो पीढ़ी तैयार होती गयी वो अपने अंदर ईश्वरीय तत्व को भूल अपने परिजनों द्वारा बताए निम्न देवी देवताओं किहि उपासना करने लगी, लोगों ने कुछ बाते अपने पुस्तको में लिख दी जो दैवीय शक्ति द्वारा कुछ उन्हें बताई गई तो कुछ उनकी कल्पना मात्र थी, हालांकि उनकी भक्ति व शक्ति के आधार पर उस निराकार ईश्वर को मनुष्य की कल्पना हेतु देश, काल और परिस्तिथि के अनुसार जन्म भी लेना हुआ और इस तरह विश्व के प्राचीन धार्मिक ग्रंथों की रचना हुई।

अब हिन्दू वादी ये कहे कि संसार का पहला धर्म हिंदू या सनातन था गलत है, हिन्दू धर्म नही बल्कि संस्कृति है, धर्म एक मत पर और एक किताब पर चलता है, संसार मे जितने उसके मानने वाले है सबका एक ही त्योहार होता है, भाषा भी मुख्य वही होती है जिसके वो अनुयायी है, लेकिन यहाँ हिन्दुओ की बात की जाए तो हर एक क्षेत्र में लोगो के रीति रिवाज यहाँ तक कि धार्मिक ग्रंथों में भी अंतर मिल जाता है, आज भी प्राचीन काल की तरह ही उत्तर भारत के लोग खुद को श्रेष्ठ समझते हैं वही दक्षिण भारत के खुद को, भाषा, खानपान, रीति रिवाज आदि के अनुसार पूरा हिंदू समुदाय बिखरा पड़ा है, ऐसा इसलिए क्योंकि हिन्दू धर्म नही संस्क्रति है, इतना भेद सिर्फ संस्कृतियों में ही हो सकता है, पर यहाँ ये बात जरूर महत्वपूर्ण है कि विश्व की लगभग लुप्त हो चुकी संस्कृतियो में ये आज भी अपना अस्तित्व बचाये हुए हैं,  जैसे प्राचीन रोमन सभ्यता व संस्कृति जो अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है वही आज भी सनातन संस्कृति अपना वजूद कायम करे हुए हैं, इसका कारण ये भी एक है कि इतनी भिन्नता के बाद भी ये समय के साथ खुद को परिवर्तित करती रही साथ ही प्राचीन तत्वों को भी साथ ले कर चलती रही और आखिर मुस्लिम व विदेशी शाशको ने इसको एक कर एक धर्म बना दिया जिसे आज हम और आप हिंदू कहते हैं।

हम अपने वेदों पर बहुत नाज़ करते हैं और धर्म ग्रंथो पर बहुत नाज़ करते हैं और करना भी चाहिए क्योंकि इसलिए नही की ये ही सत्य है इसकी बात ही सत्य है, इसके अनुसार जो ईश्वर के जन्म व लीलाये हुई वोही सत्य है बल्कि इसलिए नाज़ करना चाहिए क्योंकि विश्व के प्राचीनतम ग्रंथों में ये आज भी जीवित है, संसार के परिवर्तन के बाद भी ये अपना अस्तित्व बचाये हुए हैं इसलिए ये कीमती है, अन्यथा ईश्वर ने मानव कल्पना अनुसार हर उस स्थान पर लीलाये की व धर्म ग्रंथ लिखे गए जहाँ-जहाँ जलवायु परिवर्तन के कारण मनुष्य दीपो और महदीपो की सुनामी में बह कर दुनिया के कोने कोने में फैल गया था।
यहाँ ये भी जानने योग्य बात है कि आदि सतयुग व सतयुग में कोई भी धर्म ग्रंथ वेद पुराण नही लिखे गए थे, इनकी जरूरत तब पड़ी जब सतयुग समाप्ति पर था, जलवायु परिवर्तन जोरो पर हो रहा था, एक ही धरती जब टूट कर अनेक दीपो व महदीपो में बदल रही थी, मनुष्य व जीव मर रहे थे, तब समस्त जीवों की इच्छा शक्ति से उस निराकार ईश्वर द्वारा मार्ग पूछने पर इनकी रचना हुई, और और उस दैवीय निराकार शक्ति को साकार रूप ले कर जीव जाती की रक्षा हेतु आना पड़ा किंतु ये भारत की भूमि में ही हुआ ये गलत धारणा है ये हर उस भूमि में हुआ जहाँ मनुष्य व जीव जीवित बचे और उन्होंने उस परमात्मा से अपनी रक्षा हेतु पुकार लगाई, तभी आप देखना प्राचीन यूरोपीयन ईतिहास वहाँ भी सूर्य पूजा, अग्नि पूजा, पशु पूजा, इंद्रा पूजा आदि होती थी, कई देवी देवताओं की पूजा होती थी, ऐसा संसार के हर दीप समूहों में रहने वाले मनुष्य करते थे, मूर्ति पूजा का विधान पूरी दुनिया मे प्रचलित था, यहां तक कि मुस्लिम देश जो आजके है वहाँ भी मूर्ति पूजा होती थी।
विश्व के कोने कोने में देश, काल और परिस्तिथि अनुसार परमात्मा ने लीलाये की व धर्म ग्रंथो की रचनाएं हुई और सभी सत्य है, इसलिए हिन्दू खुद को सबसे पहली संस्क्रति व प्राचीन व प्रथम धर्म कहना बन्द करे हाँ गर्व जरूर करे क्योंकी वो उस संस्कृति का हिस्सा है जो सदियों से कायम है और हम सबके नेक प्रयासों से कायम रहेगी किंतु साथ ही जो नवीन मतानुयायी है उनका भी सम्मान करें क्योंकि सबका सम्मान करना है यही सनातन सभ्यता व संस्क्रति का एक हिस्सा है।।

Tuesday, 29 October 2019

ईश्वर वाणी-280, खुद को खुद से जोड़ने की विद्या ही आध्यात्म है


आध्यात्म एक ऐसा विषय जिसके बारे में हम सभी ने सुना है, बहुत से लोग धार्मिक किताबों को पढ़ना, अपने धार्मिक स्थानों पर भ्रमण करना, अपने रीति-रिवाज़ों को मानना ही आध्यात्म समझते व कहते हैं किंतु आध्यात्म है क्या वास्तव में ये कोई नही बता सकता सिर्फ एक योग्य आध्यत्मिक गुरु के, लेकिन वो गुरु सिर्फ एक ही मत को सर्वश्रेष्ठ व उसका ही अनुसरण करने पर जोर देने वाला नही होना चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति एक ही धर्म, जाती, भाषा, वेश-भूषा रीति-रिवाज़ को ही श्रेष्ठ बताते हुए अन्य की निंदा करते हैं वो कभी आध्यात्मिक हो ही नही सकते क्योंकि आध्यात्म जोड़ता है न कि तोड़ता है।
एक योग्य आध्यात्मिक गुरु ही हमे आत्म मन्थन की विद्या देता है, ये तो सभी ने सुना है कि हर जीव के अंदर ही ईश्वर रहते हैं, अपने अंदर छिपी दिव्य शक्तियों को पहचान कर उनका प्रयोग जगत के कल्याण में करने हेतु यही कार्य है आध्यात्म का जो पहले खुद को खुद से जोड़ता है।

हर जीवात्मा व मनुष्य में अलौकिक शक्तियां होती है जो एक योग्य गुरु के मार्गदर्शन में जाग्रत हो सकती है, जिससे हम मानुष को पता चलेगा कि उसका ये जीवन इस धरती पर क्यो है, उसका उद्देश्य वास्तव में क्या है, वो जो गलत व्यवहार,गलत चाल चलन, झूठ फरेब व्याभिचार आदि गलत कार्य कर रहा था क्या वो इसके लिए आया है।

लेकिन दुविधा इस बात की है कि आखिर ऐसा गुरु कहाँ ढूंढे, गुरु वो नही जो कोई धार्मिक पुस्तक का पाठ अथवा कथा सुनादे या रटे रटाये मन्त्र बड़बड़ा दे अथवा 4/6 प्रवचन सुनादे, एक सही गुरु इन सबसे ऊपर तुम्हे तुम्हारे समुचित व्यक्त्वि व आने वाले जीवन का साथ ही वर्तमान जीवन को सवार सकता है, और इसके लिए जरूरत है पहले खुद को जानना, खुद के अंदर छिपी शक्तियों को जानना,अपने उद्देश्यों को जानना।

यदि किसी को ऐसा योग्य व्यक्ति गुरु के रूप में नही मिला है तब भी वो एक योग्य गुरु बना सकता है और वो है उसके अपने इष्ट देव जिन पर उसकी आस्था है, व्यक्ति को उन्हें ही गुरु की उपाधि दे कर प्रार्थना करनी चाहिए कि मुझे वो ज्ञान दे जो परम् सत्य है, मुझे मेरी शक्तियों का बोध कराए, मेरे जीवन मे उद्देश्य बताये, मेरे यहाँ होने का कारण बताए, मुझे मुझसे मिलाएं साथ ही उस परम को हर स्थान पर महसूस करे, निःसंदेह एक समय बाद जब तुम्हारा तपोबल बड़ जागेगा और तुम्हारे इस जन्म व पिछले जन्म के पाप जैसे जैसे कम होते जाएंगे तुम्हें आध्यात्म का बोध होता जाएगा क्योंकि तुम खुदको खुदसे ढूंढ लोगे जोकि न किसी सत्संग न प्रवचन और न धार्मिक पुस्तक से हासिल कर सकते हो।

जय माता दी
जय गुरु जी

ईश्वर वाणी-279,जीवन मे आध्यात्म की आवश्यकता

ईश्वर वाणी
हर जीव के अंदर ईश्वर विद्यमान है, किंतु मनुष्य ऐसा एक मात्र जीव है इसमें ईश्वर के साथ शैतान भी विधमान है, मनुष्य को अपने भीतर के राक्षश अथवा शैतान को जाग्रत करने की आवश्यकता नही होती क्योंकि ये तो उसके जन्म के साथ उमर बढ़ने पर खुद ब खुद जाग्रत होने लगता है जबकि उसके अंदर का ईश्वर जो केवल शेशवस्था तक रहता है किंतु शैतानी अथवा राक्षशी तत्व उम्र के साथ और भी अधिक बढ़ता जाता है।

आखिर क्या है इंसानी शैतानी तत्व अथवा राक्षश?? झूठ, फरेब, धोखा, निंदा, व्यभिचार, खून, रक्तपात, धूम्रपान, मदिरापान, मांसाहार, अपनी मर्यादा का उल्लंघन, ईश्वरीय व्यवस्था का उलंघन, भौतिक सुखों में लिप्त रहना, दुसरो को दुखी देख कर खुश होना, सदा अपनी बड़ाई करना, दुसरो को नीचा दिखाना, सदा भौतिक वादी बने रहना, धर्मिक व्यक्ति अथवा धार्मिक स्थान को नुकसान पहुचना, किसी भी धार्मिक ग्रंथ अथवा पुस्तक को नुकसान पहुचाना, इंसान का इंसान से भेदभाव का व्यवहार करना, किसी को बेवजह दुख देना इत्यादि लक्षण है जो इंसान में समय के साथ विकसित खुद ब खुद होते जाते हैं और इस तरह उनके अंदर का ईश्वर उनके शैतानी स्वरूप के समक्ष दब कर रह जाता है।

किंतु आद्यात्म एक एक रास्ता है जिस पर चल कर मनुष्य अपने अंदर के शैतान को मारता है और अपने अंदर के ईश्वर को जगाता जो समय के साथ व्यक्ति की बुराई के आगे मन की गहराई में कही दब कर रह जाते है।

एक योग्य गुरु जो खुद आध्यात्म में पारंगत हो वोही किसी व्यक्ति को उस ओर ले सकता है जो उसका न सिर्फ ये जीवन अपितु अनन्त जीवन सवारने की काबिलियत रखता है, आध्यात्म एक लड़ाई है खुद की खुद से, अर्थात अपनी ही बुराइयों की अपनी ही अच्छाइयों से और इसमें जीत एक योग्य गुरु के मार्गदर्शन में ही मिल सकती है।

लेकिन केवल सत्संग करने वाला, एक धर्म अथवा मत को सर्वश्रेष्ठ कहने वाला, एकेश्वरवाद का अनुशरण कर केवल अपने ही ईस्ट को श्रेष्ठ बता अन्य को नीचा बताने वाला, निंदा करने वाला, केवल रटे रटाये कुछ धार्मिक पुस्तकों के पाठ कहने वाला कभी आध्यात्म से जुड़ा नही हो सकता अपितु भ्रमित करने वाला जरूर हो सकता है।

 इसलिए योग्य श्रेष्ठ गुरु को ही ढूंढो और अपने अंदर के राक्षस को मार कर अपने अंदर के ईश्वर को जगाओ ताकि कलियुग भी उत्तम सतयुग के समान बन सके।

कल्याण हो

Wednesday, 9 October 2019

ईश्वर वाणी-278 वास्तविक पूँजी



ईश्वर कहते हैं, “हे मनुष्यों यद्धपि तुम इन भौतिक वस्तुओं के पीछे भागते हो, इस भौतिक काया को ही सत्य मानते हो, और इसलिए तुम उस वस्तु को ठुकरा देते हो जो बहुमूल्य है और वो है नेकी।

यद्धपि तुम में से बहुत से व्यक्ति कहेंगे कि हम इतना दान पुण्य करते हैं तो यही तो नेकी है, लेकिन हे मनुष्यों मेरी दृष्टि में ये ही सिर्फ नेकी नही है, सबसे बड़ी नेकी तो वो है जब तुम अपने अहंकार का त्याग कर सबको समान समझो, इन भौतिक वस्तुओं का मोह न कर केवल अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रख कोई ऐसी बात न करो जिससे किसी निरीह, दुःखी, , गरीब, बेसहारा अथवा पिछड़ा व्यक्ति और दुःखी हो, 
  हे मनुष्यों तुम तो कह कर बहुत कुछ चले जाते हो, तुम अपने भौतिक संसाधनों व भौतिक वस्तुओं के घमंड में आ कर और उक्त व्यक्ति भी दुःखी हो कर आगे की ज़िंदगी जी ही लेता है लेकिन तुम जो बहुमूल्य वस्तु को अपने व्यवहार और वाणी के माध्यम से खोते हो वो तुम नही जानते।
  श्मशान अथवा कब्रिस्तान ऐसी जगह है जो इस भौतिक देह की एक मात्र मंज़िल है, भले तुमने जीते जी बहुत पैसा कमाया और अपनी स्तिथि वाले लोगों को ही मित्र व संबंधी बनाया, लेकिन जब इस भौतिक शरीर की वास्तविक मंज़िल आयी तो तो कौन तुम्हारे साथ आया,  आये तो तुम उसी मरघट पर जहाँ एक भिखारी भी आया जब उसकी भौतिक देह की मंज़िल आयी, एक संत भी आया जो उम्र भर मेरी आराधना करता रहा, राजा और ज़मीदार भी आया जो उमर भर भौतिक संसाधनों का सुख भोगते रहे, और यहाँ तुम भी आये जब तुम्हारे भैतिक देह अपनी वास्तविक मंज़िल की तलाश में चली।

  ऐसे में तुम्हारी आत्मा पूछेगी की आखिर मैं उमर भर किसका घमंड करता रहा जो मेरा था ही नहीं, ये भौतिक संसाधन जिनके लिए ये ज़िन्दगी गुज़र दी आज मेरे घर वाले और सम्बन्धी इसका उपभोग कर रहे हैं, ये भौतिक देह इसका घमंड था ये आज बेबस इस भूमि में पड़ी हुई है, और मेरे साथ क्या है??  मैंने जो अपनी वाणी और कर्मो से दूसरों का दिल दुखाया उनके आँसू और बददुआ है, मेरे जाने अनजाने में किये मेरे कर्म मेरे साथ है, अगली यात्रा मेरी कैसी होगी अब मुझे नही पता लेकिन अच्छा व्यवहार रखा होता मैंने और भौतिकता का घमंड नही किया होता तो आज मैं उस सुख से वंचित न होता जो इस भौतिक देह को त्याग कर प्राप्त होता है, साथ ही श्रेष्ठ जीवन व परम् सुख से वंचित न होता।
हे मनुष्यों ये न भूलो ये भौतिक जीवन बहुत ही छोटा है, ये तुम्हारे विद्यालय की उस परीक्षा के समान है जिसको उत्तीर्ण करने पर तुम अगली कक्षा में प्रवेश करते हो, और यदि एक ही कक्षा में बार बार अनुतीर्ण होते हो तो परीक्षा से व कक्षा से बाहर निकाल दिए जाते हो, और यदि उत्तीर्ण भी होते हैं परीक्षा में तो तुम्हारे नंबर निश्चय करते हैं कि अगली कक्षा में क्या स्थान होगा।

  यही जीवन-मृत्यु की यात्रा है, इसलिए जैसे विद्यालय की परीक्षा की तैयारी तुम करते हो वैसे ही अपने भौतिक स्वरूप,भौतिक संसाधन,भौतिक संबंधों का मोह न कर केवल मेरा मोह करो,घमंड करना है तो मेरे स्वरूप का करो,ताकि तुम अपनी अगली यात्रा को बेहतर कर उस सुख को प्राप्त कर सको जो परम है और यही आत्मा की वास्तविक पूँजी है न कि ये भौतिकता।“

कल्याण हो

Thursday, 3 October 2019

आज की देशभक्ति-एक लेख


आजकल भारत पाकिस्तान का मसला मीडिया पर खूब छाया हुआ है, इस साल 14 फरबरी 2019 में जब हमारे वीर सेनिको पर आतंकवादियों ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया था तब भारत के लोगों में यकायक देश भक्ति देखने को मिली, ठीक वैसा ही मैंने महसूस किया जैसे 16 दिसम्बर 2012 को निर्भया गैंगरेप के बाद अचानक लोगों का ज़मीर जाग उठा था कि अब ये और नही, लेकिन हुआ क्या?? हालत आज भी वैसे ही है जैसे पहले थे, वही हाल मैंने ऐसे देश भक्तो का देखा।
भारत हो या पाकिस्तान जब भी इन देशों में बात एक दूसरे की आती है तो हर तरफ देशभक्ति देखने को मिलती जैसे सिर्फ इसी नामसे लोगो का ज़मीर जागता है बाकी तो सोता रहता है, इसी का फायदा हमारे राजनीतिक लोग 70 साल से फायदा लेते आये हैं और कोई शक नही लेते रहेंगे, लेकिन आज बात राजनीतिक लोगो की नही हमारे देशभक्त लोगो की है और जो भारत-पाकिस्तान दोनों के नागरिकों के लिए बराबर है।
मेरी एक मित्र है पाकिस्तानी, जब 14 फरबरी 2019 को आतंकियों द्वारा वीर सेनिको को शहीद कर दिया तो मेरी एक हिंदुस्तानी मित्र ने कहा कि किसी पाकिस्तानी से कोई रिश्ता नही रखना है, अपने पाकिस्तानी मित्र का फोन नंबर ब्लॉक कर दो, मैंने उसको कहा कि मुझे ये पता ही मुझे क्या करना है और किसी की सलाह नही चाहिये, करने वाले गलत काम तो दूसरे है इसमें सभी को एक सी नज़रो से नही देखना चाहिए, इस पे मेरी भारतीय मित्र ने मुझे गद्दार बोल कर ब्लॉक कर दिया व्हाट्सएप पर, फिर 28 फरबरी 2019 को मेरे बड़े भाई की अचानक मौत हो गयी, मैंने अपनी इसी हिंदुस्तानी मित्र को फ़ोन करके बताया,मेरे घर पर मेरे अतिरिक्त कोई नही था, माता-पिता और छोटा भाई अस्पताल में थे बड़े भाई साहब के पास, तब मेरी इस हिंदुस्तानी हिन्दू मित्र जिसका नाम "रजनी मुंद्रा" है इसने कहा कि अब पता चला?? मुझे हैरानी हुई ये सुन कर और मतलब क्या था इस शब्द का आप खुद सोच सकते हैं, ये वही महिला है जिसके परिवार ने इसका साथ नही दिया था जब इसको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि इसने घर वालो के खिलाफ जा कर आशीष मुंद्रा से शादी की थी, और वो शख्स भी शादी के बाद इसको टॉर्चर करता था, मेरे भाई ने कहा था जिसकी मौत हुई कि मैं उसको अपने घर ले आऊंगा क्योंकि वो मेरी बहन है अगर उसके ससुराल वालो ने टॉर्चर जारी रखा तो, साथही जब वो माँ बनी एक लड़के की तब भी मेरे माता पिता ने उसके माता बन कर सारी रस्मे निभाई जबकि उसके सगे माता पिता आये तक नही।
मुझे याद है जब मेरी उससे दोस्ती हुई थी तब उसके पास खाने को भी नही होता था,न ठीक से पहनने को कपड़े थे, और हमारे पास सब कुछ था, बावजूद इसके सिर्फ इंसानियत के आधार पर बिना भौतिक वस्तुओं को तवज़्ज़ो देते हुए उससे दोस्ती निभाई, लेकिन आखिर में उसके शब्दो ने दिल पर उस बम से भी ज्यादा घाव दिए जिसमे बेगुनाह लोग मर जाते हैं।
वही मेरी पाकिस्तान की मित्र जिन्होंने सुबह से मेरा साथ दिया जबसे भाई की हालत नाजुक की खबर उन्हें दी, फिर भाई साहब की मौत की खबर उन्हें दी,उन्होंने ही मुझे बताया कि सफेद कपड़े बिछा के रखो आँगन में, घर की साफ सफाई कर लोगो बैठने शोंक दिखाने की जगह बनाओ, फिर मैंने वही किया, मुझे घर पर कोई कुछ बताने वाला नही था कि क्या करना है लेकिन पाकिस्तानी मित्र मुझे फ़ोन पर सब बताती रही साथ ही हौसला देती रही।
इसके साथ ही मैंने अपने सभी मित्रों को ये खबर दी और वक्त के साथ समझ आया न तो दोस्त होते हैं दुनिया मे न दोस्ती, सब मतलब के लोग हैं, और जो खुद को देशभक्त कहते हैं दरअसल ये देश के तो क्या इंसानियत के दुश्मन है, मैंने महसूस किया कि जो लोग सेनिको की सहादत पर हाय तौबा मचाते है वो कितना डोनेट करते हैं किसी सैनिक के परिवार को उसकी सहादत पर?? क्या किसी शहीद सैनिक के बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठाया है इन्होंने जो बात करते हैं देश भक्ति की।
देश केवल सीमाओं से नही लोगो से बनता है अन्यथा ये सिर्फ एक ज़मीन का टुकड़ा है, कितने लोग हैं जो खुद को देश भक्त कहते हैं और जब किसी को मुश्किल में देखते हैं तब चाहे कितने ही व्यस्त क्यो न हो मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं, कहते हैं लोग की देश पहले है और बाकी सब बाद में, लेकिन मेरा सवाल है बिना इंसानों के कौन सा देश होता है, जब तुम इंसान की और अपने देश मे रहने वालों की कद्र नही करोगे, उनके दुख सुख में काम नही आओगे तो कैसा देश कैसी देधभक्ति, असल मे खुद को देशभक्त कहने वाले सब के सब गद्दार है देश के और इंसानियत के।
आज जब भी कोई मुझे देशभक्ति की बात कहता है तो हँसी आती है, मन बस यही सवाल करता है कि देशभक्ति है कहाँ??एक कवि की कविता में ही देशभक्ति है, एक लेखक की कहानी में ही देशभक्ति है, सिर्फ किस्से कहानियों में देशभक्ति है, कल्पना में देशभक्ति है, बाकी तो लोग खुद को ही धोखा देते हैं देशभक्त बोल कर, क्योंकि देश सिर्फ एक ज़मीन का टुकड़ा नही है, देश बना है मुझसे तुमसे हम सबसे, और अगर तुम मेरे काम नही आ सकते, मेरे आंसू नही पोछ सकते तो तुम सब देशद्रोही हो अथवा देश नही सिर्फ उस जमीन के टुकड़े के भूखे हो जहाँ भारतीय सभ्यता जो प्रेम पर आधारित थी इसका जन्म हुआ था
जय भारत
Archana Mishra

Sunday, 4 August 2019

मेरी कलम से

"**कहने को तो यहाँ बहुत मेरे हमसाये है
कहते हैं बड़ी किस्मत तुम्हें हम पाए है
पर जब मुड़ कर देखते हैं ए ज़िन्दगी तुझे
दोस्त की जगह यहाँ दुश्मन ही हम पाए है**"


"+*+*दोस्त तो होता है वो जो दोस्ती के लिए कुछ कर गुज़र जाए,
जो गिर जाए एक तो दूजा संभाले उसे या खुद गिर जाए
बस खुद को दोस्त कहने से नही कोई दोस्त हो जाता यहाँ
दोस्त वो है जिसके आने से ज़िन्दगी के हर रिश्ते बदल जाये*+*+"

मेरी कलम से "दोस्ती"

 

           सुना है दोस्ती बहुत खूबसूरत रिश्ता है, ये वो रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है क्योंकि कुछ रिश्ते हर मनुष्य को जन्म के साथ मिलते हैं लेकिन दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है, चूँकि इंसान एक सामाजिक प्राणी है इसलिए दोस्ती का रिश्ता बनाना हर किसी के लिए आवश्यक है।

कहते हैं जब अपने साथ छोड़ देते हैं तब दोस्त काम आते हैं, लेकिन आधुनिक समय मे क्या ये बात सत्य है, मुझे लगता है नही, समय के साथ दोस्ती के मायने भी बदल गए हैं, आज दोस्त कृष्ण सुदामा अथवा कर्ण दुर्योधन जैसे नही रहे जो अपने मित्र के लिए किसी भी हद तक जा सके, मित्रता चाहे पुरुषो की की पुरुषो से हो अथवा महिला की महिला से अथवा पुरुष व महिला की, आज मित्रता केवल स्वार्थ पर निर्भर है, आज दोस्ती व्यक्ति उसी से करता है जिससे उसको कोई लाभ मिलता है ये लाभ कैसा भी हो सकता है जैसे-पैसों का, ताकत का, अपना रुतबा दिखाने का इत्यादि इत्यादि।
आज के लोग बात बात में 'मेरे दोस्त'  'मेरे भाई' 'मेरी बहन' जैसे शब्द का उपयोग तो कर देते हैं पर सच मे उस रिश्ते की अहमियत भी पता है, जाहिर सी बात है नही क्योंकि हमें किसी रिश्ते की गहराई से मतलब नही मतलब तो है सिर्फ अपने स्वार्थ से।

अगर मैं अपनी ही बात करु तो कुछ महीने पहले मुझे ये गलतफहमी थी कि मेरे काफी अच्छे मित्र हैं जो मेरे दुःख-सुख में मेरे साथ रहते हैं, यद्धपि मैंने उनके साथ मित्रता काफी अच्छे से निभाई, और अगर मेरे मन मे उनके लिए सच बोलू तो बोरियत हुई भी तो मेरे भाइयों ने मेरी माँ ने रिश्तों की अहमियत का हवाला देते हुए दोस्ती निभवाई लेकिन जब मेरे मित्रों की बारी आई कि वो दोस्ती निभाये तो सब पीछे हट गए।

खेर मुझे तो ईश्वर ने आध्यात्मिकता से जोड़ा हुआ है, इसलिए कोई शिकवा नही किसी से क्योंकि ये सब माया है, सब माया के जाल में फसे है, सब सिर्फ इस भोतिकता को ही सच मानते हैं और इसी के अनुसार व्यवहार करते हैं, ये दुनिया भी कर्मप्रधान ही है इसलिए सब अपना कर्म करते हैं चाहै अच्छा हो या बुरा।

लेकिन ज़िन्दगी के अनुभव और कर्म प्रधान इस समाज को देख के मैंने जाना है इस दुनिया मे कोई भी रिश्ता सच्चा नही है, सब रिश्ते नाते झूठे है और आपकी कामयाबी के साथ ही खड़े हैं, अगर कही भी आप असफल होते हैं तो जो खुद को कितना अज़ीज़ बोले, करीबी लोग ही ऐसे आपसे दूर जाते हैं जैसे जहाज डूबता है तो चूहे भागते हैं पहले वैसे ही।

अगर बात की जाए एक सच्चे मित्र की जो हर पल आपके साथ चलता है तो वो है सिर्फ ईश्वर, वो कल भी था वो आज भी है और कलभी रहेगा जबकि न ये इंसानी रिश्ते पहले थे आज भी कब पीछे छूट जाए कुछ पता नही और आने वाले वक्त में तो होंगे ही नही,इसलिए मुझे अब किसी इंसान की मित्रता में कोई रुचि नही रही, सभी रिश्ते सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की डोर से बंधे है।।

Archana Mishra