Saturday, 16 April 2011

save child & save childhood (Article)


बचपन हर इंसान का सबसे खूबसूरत वो लम्हा होता है जिससे वो बड़े होने पे भी कभी नही  भूल पता, बचपन की यादे हमे  हर पल आती है, वो बिना किसी चिंता के यहा वाहा दोस्तों के साथ घूमना, मस्ती करना, दीन-दुनिया से बेख़बर हो कर ज़िंदगी जीना, और फिर हम जब बड़े हो जाते हैं तो सोचते है वो पल कब कैसे गुज़र गये और हम आज इतने बड़े हो गये.

जैसे की बचपन की हर बात हमे याद रहती है हर पल और जब हम फ्री होते हैं और सोचते हैं उन लम्हो की तो बहुत ही रोमांचित होते हैं, लेकिन कभी कभी ये ही बचपन हमे कुछ कड़वी यादे भी दे जाता है, आज हम आपसे बात कर रहे हैं "चाइल्ड सेक्सयूयल  हरासमेंट" की यानी की बॉल यौन शोषण की. अक्सर बच्चो क साथ उनके किसी करीबी रिश्तेदार या जानने वाले ही उनके साथ ऐसा करते हैं और बच्चे ये सब कुछ से कर भी चुप रह जाते हैं वो अपने पेरेंट्स को इस बारे में बता भी नही पाते की उनके अपने ही उनके बच्चो क साथ क्या कर रहे हैं, और जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो इसका असर उनकी पूरी लाइफ पे हमेशा पड़ता है,


मैने काफ़ी लोगो से इस बारे बात की जो अपने बचपन में sexual harasment का शिकार रहे हैं और आज भी बचपन की वो यादे उनके दिलो दिमाग़ पे किस कारदार छाई  है, Lucknow की नेहा (चेंज्ड नामे) जिनकी उमर आज 35 साल है और वो हाउस वाइफ हैं बताती है की जब उनकी आगे लभाग 3 साल की थी तभी उनके एक करीबी रिश्तेदार जिसके उमर उस टाइम लगभग 22, 23 साल रही होगी ने उनके साथ दुराचार करना शुरू कर दिया, वो उस वक़्त जानती भी नही थी की ये सब क्या है, वो अपने माता पिता को बताना चाहती थी पर उनका वो रिश्तेदार उन्हे बहला फुसलाकर ये सब उन्हे अपने पेरेंट्स को बताने के लिए माना करता था, जब वो कुछ बड़ी हुई और समझदार हुई तब उन्हे पता चला की उनका रिश्तेदार उनके साथ क्या कर रहा है वो तब भी अपने रिश्तेदार की हरक़ते अपने पेरेंट्स को बताना छाती थी पर वो ऐसा नही कर पाई क्यों की उन्हे लगा की ऐसा करने से उनके परिवार की  बदनामी हो सकती है और उसमे दरार भी आ सकती है, इस कारण वो सब कुछ सहती रही जब तक की उस रिश्तेदार की शादी नही हो गयी, लेकिन बचपन की वो कड़वी यादे उनके दिलो दिमाग़ में इस कदर हावी हुई की जब नेहा की शादी हुई तो वो अपने पति के साथ सेक्स न्ही कर पाई, वो बताती है जब उनके पति ने उनसे सेक्स करने की कोशिश की तो उनके दिल में बचपन की वो कड़वी यादे इसमे बाधक बनी, उन्हे वो सब याद आने लगता जब भी उनका पति उनसे सेक्स करता  और इस वज़ह से वो शादी के बाद अपने पति को सेक्स में संतुष्ट न्ही कर पाई,



गुजरात की रूचि (बदला हुआ नाम) जिनकी आगे 27 साल है और वो अब मुंबई में रेलवे में जॉब करती हैं बताती है जब वो लगभग 5 साल की थी तब से लेकर लगभग 10 साल की आगे तक उनके पापा के एक दोस्त ने उके साथ यौन दुर्व्यवहार किया, वो किसी ना किसी बहाने से उन्हे अपने पास बुलाता था और उनके साथ ऐसा करता था और कुछ भी अपने पेरेंट्स को इस बारे ना बताने को कहता था, रूचि भी नेहा की तरह ही अपने घर में इस बारे में किसी को कुछ नही बता पाई और ये सब कुछ तब तक सहती रही जब तक की वो उनके शहर से नही चला गया, लेकिन  वो बाते आज भी रूचि के दिल में बैठी है जिसके वज़ह से वो आज शादी भी नही करना चाहती हैं. ऐसी ही एक कहानी कोटा राजस्थान की नीलिमा की है जिनके एक बेहद करीबी रिश्तेदार ने बचपन में उनके साथ कई  बार यौन दुर्व्यवहार किया, वो बाते याद कर के नीलिमा कहती है की उनका तो रिश्तो पर से भरोसा ही ख़त्म हो गया है.



ऐसा नही है की ये सब सिर्फ़ लड़कियो के साथ ही होता है कई बार लड़के भी यौन दुराचार क शिकार होते है, 32 साल के भोपाल क सोहम (चेंज्ड नामे) बताते हैं की जब उनके आगे लगभर 4, 5 साल रही होगी, उनका एक कज़िन जो की उस समय लगभर 20 साल का था अक्सर उन्हे बाहर गुमाने और खैलने के बहाने से ले जाता था और वाहा ले जा कर उनके साथ दुराचार करता था, बचपन की कड़वी बाते उन्हे याद हैं और आज वो उससे बेहद नफ़रत करते हैं, जब हमने उनसे पूछा की उन्होने इसकी शिकायत किसी से क्यों नही की तो उन्होने बताया की अक्सर वो उन्हे डराता धमकता था और किसी को कुछ  भी ना बताने को कहता था और इससे एंजाय करने को कहता था, सोहम कहते हैं की वो अपने बच्चो को अपने किसी रिश्तेदार या जानने वाले के यहा कभी अकेले नही भेजेंगे क्यों की जो कुछ उनके साथ हुआ वो नही चाहते की उनके बच्चो क साथ भी हो.



30 साल की भोपाल की ही दीपा बताती है की जब वो 7, 8 साल की थी तब से उनके साथ उनके एक बेहद करीबी रिश्तेदार ने यौन दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, वो इस बारे में कुछ नही जानती थी पर उन्हे भी उस टाइम ये सब अच्छा लगने लगा और इस वज़ह से वो इस बारे में किसी को कुछ भी नही बता पाई, और वो बताती है की अब 30 साल की एज में उन्होने ना जाने कितनो के साथ सेक्स किया है, वो बताती है की जब बचपन में ये सब होता है तब 2 बाते होती है या तो सेक्स में इंटेरस्ट बिल्कुल ख़त्म हो जाता है या बहुत बाद जाता है सो दीपा का इस तरफ इंटेरेस्ट काफ़ी बड़ गया.



सो इन सब बातो से हमे पता चलता है की बचपन में हुई बाते हर इंसान के दिल और दिमाग़ पे कितना असर डालती है और हमारा फ्यूचर भी काफ़ी हद तक इससे प्रभावित होता है,
इतने सारे लोगों से बात करने पर मुझे लगा की इसमे ज़्यादातर ग़लती बच्चो के मा बाप की हैं क्यों की वो दूसरो पे भरोसा कर के अपने बच्चो को उनके साथ भेज देते हैं, इसके साथ वो अपने बच्चो को ये नही बताते की किसी का कैसा टच होना चाहिए, अगर बच्चो को लगे की कोई उन्हे ग़लत तरीके से छू रहा है तो उन्हे तुरंत अपने पेरेंट्स को इस बारे में बताना चाहिए, पेरेंट्स को भी अपने बच्चो के साथ ऐसा रिश्ता रखना चाहिए जिससे बच्चे बेहिचक उन्हे अपने साथ हुए ऐसे व्यवहार को उनसे कह सके, पेरेंट्स को चाहिए की अगर उनका बच्चा ऐसी कोई शिकायत उनसे कर रहा था तो तुरंत कोई ठोस कदम उठाए चाहे ऐसा करने वाला उनका कितना ही ख़ास क्यों ना हो तभी हम "बॉल यौन शोषण" को काफ़ी  हद तक कम कर सकते हैं. बच्चे देश का भविस्या है और सबसे पहले उनके माता पिता का फ़र्ज़ है की वो उन्हे बेहतर एजुकेशन के साथ एक सेफ बचपन भी  दे....



No comments:

Post a Comment