मिलते हैं धोखे बड़े प्यार मे, मिलते हैं धोखे बड़े मे,
दे कर कुछ पल की वो खुशिया ओ दे कर कुछ पल की वो खुशिया ज़िंदगी भर आँसुओ के तोहफे वो दे जाते हैं,
ओ मिलते हैं धोखे बड़े प्यार मे,
करते हैं वादा वो साथ ज़िंदगी बीतायँगे ह्म, करते हैं वादा साथ ज़िंदगी बीतायनेगे ह्म, ज़िंदगी का हर लम्हा साथ जीएँगे ह्म,
पर तोड़ जाते हैं हां तोड़ जाते हैं वो वादा भी हर मोड़ पर, चले जाते हैं एक दिन तन्हा ह्मे छोड़ कर,
मिलती है वफ़ाई क बदले बेवाई प्यार मे, मिलती हैं चाहत के बदले रुसवाई प्यार मे,
छोड़ जाते हैं यू वो बीच मझधार मे,
दिखा कर वो झूठे सपने, हाँ दिखा कर वो झूठे सपने, सपनो मे बन कर वो अपने ओ सपनो मे बन कर वो अपने, सपना वो तोड़ जाते हैं, तोड़ जाते हैं, तन्हा छोड़ जाते हैं ओ छोड़ जाते हैं
मिलते हैं धोके बड़े प्यार मे,
मिलते हैं धोके बड़े प्यार मे,
No comments:
Post a Comment