Sunday, 25 September 2011

oo meri pyari bahana-ओ मेरी प्यारी बहना

"खुश रहना जहाँ भी तुम रहना ओ मेरी प्यारी बहना, ये न सोचना रो रहे हैं हम तेरे जाने के गम में,हमारे गम पे ध्यान ना तुम देना बस तुम जहाँ भी रहना खुश रहना,है प्यारी आज भी खुद से ज्यादा हमे तुम्हरी ख़ुशी,हर हाल में तुम खुश रहना, जहाँ भी तुम रहना वह खुश रहना,सो सके तो भुला देना हमारे याद को, भुला देना हमारी हर बात को,भुला देना हमारे ज़ज्बात को बस तुम खुश रहना, मत सोचना हमारे बारे में कुछ सोचना तो बस अपने बारे में तुम, अपनी ख़ुशी के सिवा न करना हमारी परवाह बस जहाँ भी तुम जाना वह खुश रहना ओ मेरी प्यारी बहना"  i love you baby, i love you very muchh.......

No comments:

Post a Comment