"तुम्हे क्या बताए की तुम्हे कितना चाहते हैं,
अपनी हर खुशी में बस तुम्हे ही हम पाते हैं,-२
हैं बिन तुम्हारे अब ना तो मेरी ये ज़िंदगी,
ना है बिन तुम्हारे मेरे लाबून पे हस्सी-२
,आए मेरे हमनसिन तुम्हे क्या समझाए की
बिन तुम्हारे ना जी सकेंगे अब तो हम कहीं,-२
आए मेरे दिलबर बिन तुम्हारे हैं मेरी ज़िंदगी में
अब तो सिर्फ़ गम ही गम बस यहीं,-२
तुम्हे क्या बताए की तुम्हे कितना चाहते हैं,
अपनी हर खुशी में बस तुम्हे ही हम पाते हैं,-२ "
No comments:
Post a Comment