"खोया था कभी दिल मेरा भी इन वादियो में
पाया था मैंने भी उन्हें ही इन वादियो में
मोहब्बत के सौदागर निकले वो मेरे हमदम
मिले थे कभी हम उनसे भी इन वादियो में"
"रह रह कर मुझे तेरी याद आती है
पल पल मुझे ये कितना सताती है
दूर जा कर मुझसे खुश है कितना तू
याद तेरी इन आँखों पर अश्क लाती है"
"दिल तोड़ कर मेरा चला गया हरजाई
वफ़ा के बदले उसने दी बस बेवफाई
मैंने तो जान भी कर दी थी हवाले उनके
मेरी मोहब्बत पर उसने दया भी न दिखाई"
पाया था मैंने भी उन्हें ही इन वादियो में
मोहब्बत के सौदागर निकले वो मेरे हमदम
मिले थे कभी हम उनसे भी इन वादियो में"
"रह रह कर मुझे तेरी याद आती है
पल पल मुझे ये कितना सताती है
दूर जा कर मुझसे खुश है कितना तू
याद तेरी इन आँखों पर अश्क लाती है"
"दिल तोड़ कर मेरा चला गया हरजाई
वफ़ा के बदले उसने दी बस बेवफाई
मैंने तो जान भी कर दी थी हवाले उनके
मेरी मोहब्बत पर उसने दया भी न दिखाई"
No comments:
Post a Comment