Thursday, 6 July 2017

कविता-ज़िन्दगी मेंरी ठहर सी गयी

"ठहरे हुए पानी की तरह, ज़िन्दगी मेरी ठहर सी गयी
अतीत में खोया है आज, कैसे इश्क में ज़हर पीती गयी

करती हूँ याद आज भी, जो गुज़ारी थी शामें इंतज़ार में
सोचती हूँ आज मैं, कैसे इतनी बड़ी भूल में करती गयी

इश्क की रंगीनियों को, बस झरोखो से ही देखती थी
मोहब्बत को जींदगी, और उसे खुदा मैं समझती गयी

आदत डाल कर अपनी, मुझे ठुकराने लगा वो हर पल
प्यार उसका समझ कर, अश्क अपने मैं बस पीती गयी

एक दिन अहसास, शायद तुझे होगा मेरी आशिकी का
हर दिन ये ही सोच कर, मर मर कर मैं बस जीती गयी

ठहरे हुए पानी की तरह, ज़िन्दगी मेरी ठहर सी गयी
अतीत में खोया है आज, कैसे इश्क में ज़हर पीती गयी-२"

No comments:

Post a Comment