1-ऐसा कोई पल नही जब जुबाँ पर तुम्हारा जिक्र न हो
ऐसा कोई दिन नही जब हमे तुम्हारी फिक्र न हो
2-पल पल तुम्हारी याद आती है
हर लम्हा क्यों हमे तड़पाती है
नही चलता है जोर ख़्वाबो पर किसी का
ख्वाबों में भी तेरी ही सूरत नज़र आती है
3-अब तो हम खुद में ही खोये रहते हैं
न जागे और न सोये रहते हैं
बस तुम्ही रहते हो ख्यालो में अब
तुम्हारी यादों को ही संजोय रहते हैं
4-"इतनी दूर हो कर भी तुमसे मोहब्बत कर बैठे
पास अगर होते तुम्हारे तो क्या कर जाते"
5-मेरे लिए कितने खास हो तुम
एक खूबसूरत अहसास हो तुम
दूर कैसे मानू खुद से तुम्हे मैं
इन यादों में मेरे साथ हो तुम
6-ज़िंदगी मे ये क्या हम काम कर गए
अपना दिल किसी के नाम कर गए
साँसे भी तुझसे ही आने लगी हैं मेरी
तेरे नाम अपनी हर सुबह-शाम कर गए
ऐसा कोई दिन नही जब हमे तुम्हारी फिक्र न हो
2-पल पल तुम्हारी याद आती है
हर लम्हा क्यों हमे तड़पाती है
नही चलता है जोर ख़्वाबो पर किसी का
ख्वाबों में भी तेरी ही सूरत नज़र आती है
3-अब तो हम खुद में ही खोये रहते हैं
न जागे और न सोये रहते हैं
बस तुम्ही रहते हो ख्यालो में अब
तुम्हारी यादों को ही संजोय रहते हैं
4-"इतनी दूर हो कर भी तुमसे मोहब्बत कर बैठे
पास अगर होते तुम्हारे तो क्या कर जाते"
5-मेरे लिए कितने खास हो तुम
एक खूबसूरत अहसास हो तुम
दूर कैसे मानू खुद से तुम्हे मैं
इन यादों में मेरे साथ हो तुम
6-ज़िंदगी मे ये क्या हम काम कर गए
अपना दिल किसी के नाम कर गए
साँसे भी तुझसे ही आने लगी हैं मेरी
तेरे नाम अपनी हर सुबह-शाम कर गए
No comments:
Post a Comment