Friday, 17 January 2020

मेरी शायरी

1-"ऐ खुदा ये दुआ कबूल कर ले
मेरी हर खुशी उनके नाम कर दे"


 2-दूर हो मगर दिल के पास रखना

मेरे प्यार का ये अहसास रखना

है तुम्हारे दिलमें हम धड़कन बनके

बस यही बात याद रखना


3-आजाओ आज तुम्हें इतना प्यार दु

अपनी मोहब्बत की वो बरसात दु

भिगा तुम्हे अपने प्यार में कुछ ऐसे

की हसीं सुबह और खूबसूरत रात दु

No comments:

Post a Comment