Saturday, 1 February 2020

प्यार भरी शायरी

1-आपकी याद हमें बेचैन कर जाती है
हर जगह आपकी ही सूरत नज़र आती है
होता है हर पल अहसास आपका ही हमे
अब तो बिन आपके हमे नींद नही आती है


2-ऐसे न रूठना कभी जो हम मना न सके
यु दूर न जाना कभी जो हम पास आ न सके

3-आप तो आये नही आपकी याद आ गई

देखिए कैसे चुपके से नींद मेरी चुरा गई

आपके ही ख्यालों में खोई रहती हूँ अब

आपकी हर बात मुझे यु बेकरार कर गयी


4-चलो आज खुद को कुछ यु भुला दे हम

कुछ ऐसे एक दूजे को अपना बना ले हम

खो जाये एक दूसरे के प्यार में आज ऐसे

चलो इन दूरियों को आज मिटा दे हम


5-काश फिर वो हसीं शाम आये

जिस पल आपका पैगाम आये

बैठी हूँ आपके  ही इन्तज़ार में कब से

काश आपके लबों पर भी मेरा नाम आये

No comments:

Post a Comment