Sunday, 2 February 2020

मेरी शायरी

1- ख्वाब नही मुझे ये हकीकत चाहिए
ख्वाइश है यही बस तुम्हारा साथ चाहिए


2- न इतना हमें यु सताइये

न इतना हमे यु रुलाइये

प्यार है आपसे बेइंतहा

न हमसे कभी दूर जाइये


3- हे ईश्वर 🙏🏻🙏🏻
जो इस मैसेज को पड़ रहे हैं हमारी जान है वो

"उनकी सदा हिफाजत करना

है दुआ हमारी उन्हें सलामत रखना

देंना खुशियों की सौगात उन्हें हमेशा

अपनी छाया  में उन्हें सदा बनाये रखना"

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment