Saturday, 5 July 2014

meri ye rachna betiyo ko samarpit hai

"दीप है बेटे तो ज्योती है बेटियाँ,
पुष्प हैं बेटे तो सुगन्ध हैँ बेटियाँ
दिल है बेटे तो धडकन हैं बेटियाँ,
अभिमान है बेटे तो स्वाभिमान है बेटियाँ, 
रक्त है बेटे तो स्वांस है बेटियाँ,
जीवन है बेटे तो आत्भा है बेटियाँ, 
आस है बेटे तो विस्वाष है बेटियाँ, 
भविष्य है बेटे तो युगों से साथ है बेटियाँ"

बेटियाँ।।







लाखो दुआओ से जन्म लेते हैं बेटे बेटियां तो ऐसे ही आ जाती हैं,
शेह्ज़ादों से पलते हैं बेटे बेटियां तो ऐसे ही पल जाती हैं,
झुकती जब कमर और हो जाती है उमर छोड़ जाते हैं बेटे एक दिन 
बन कर दूजे के घर की शोभा फिर भी गले लगाती है बेटियाँ।।

Tuesday, 1 July 2014

बस एक पहेली हूँ मैं

"दुनिया में कितनी अकेली हूँ मैं, 
तन्हाइयों की एक सहेली हूँ मैं, 
रहती हूँ चुप-चुप क्यों, 
च्चिपाती हूँ मुश्कान के पीछे अपने ये अश्क क्यों, 
बस दुनिया के लिए एक अनकही और अनसुलझी पहेली हूँ मैं, 
बस एक पहेली हूँ मैं, 
दुनिया में बहुत अकेली हूँ मैं,
 बहुत अकेली हूँ मैं "

Friday, 27 June 2014

मन की गहराइयों में बसाया है सिर्फ़ तुम्हे



मन की गहराइयों में बसाया है सिर्फ़ तुम्हे, 

अपनी हर सांस में समाया है सिर्फ़ तुम्हे
ना जाना कभी मुझे अकेले यू तन्हा छोड़ कर, 

मैने तो अपनी तकदीर बनाया है तुमहे,
 
और क्या बताऊ तुम्हे मेरे हमदम 

जाने कितनी दुआऔँ से पाया है मैने तुम्हे,

जब टूटे दिल किसी का

जब खनके बर्तन कही पे तो गूँज़ बहुत होये, 
जब टूटे काँच कही पे तो आवाज़ बहुत होये,

पर जब टूटे दिल किसी का ये आवाज़ ना कही होये,
होये ऐसी पीड़ा दिल में जो ना सही जाए और ना 

किसी से कही जाए,ना निभाए कोई 
साथ इस टूटे हुए दिल का,

बस एक ये आँखे है जो देख के मन की 
पीड़ा बस बहती जाए बस बहती जाए 







दिल की गहराइयों में जिसे बसाया

दिल की गहराइयों में जिसे बसाया,
अपना जिसको मैने बनाया,
वो तोड़ गया दिल ये मेरा जिसके साथ 
मैने अपनी ज़िंदगी का हर सपना सज़ाया 

हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर

"हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर,
हार गयी सजना तुम्हारी प्रीत में आ कर,
दिन में अब चेन कहाँ, इन नेनो में भी नींद अब कहाँ,
ढूंडती रहती है दिल की धड़कन ए दिलबर तू है अब कहा,
हार गयी सजना तुम्हे दिल में बसा कर,
हार गयी सजना तुझे हर जगह तलाश कर,
हार गयी सजना तुम्हारी मोहब्बत में आ कर,
हार गयी सजना तुमसे दिल लगा कर..."