तू ही तो मेरा प्यार है , तू ही तो मेरा संसार है, तुझसे ही तो है
इस जीवन में मेरी हर ख़ुशी, तुझसे ही तो है इन लबों पे हसीं ओ मेरे
जीवनसाथी ओ मेरे जीवनसाथी,
बिन तेरे न जी सकुंगी मैं
अब अकेले ओ मेरे जीवनसाथी ओ मेरे जीवनसाथी, तुझसे ही तो है सुबह ये मेरी
तुझसे ही तो है शाम मेरी, ओ मेरे जीवनसाथी ओ मेरे जीवनसाथी,
बिन तेरे सीने में धड़केगा ये दिल जरूर पर न होगी कोई जिस्म में मेरी हलचल और न होगी दिल में जीने की कोई आरज़ू,
बिन तेरे साँसे होगी जिस्म में मेरे पर ज़िन्दगी नहीं, बिन तेरे रहूंगी ज़िंदा सबके लिए पर खुदमें ज़िंदा मैं नहीं,
बिन तेरे हूँ एक ज़िंदा लाश की तरह, घूमती रहूंगी हर कही हवा के झोखे से उड़ते हुए उस पत्ते की तरह,
ऐ मेरे हमसफ़र ऐ मेरे हमनवा बिन तेरे अब कुछ भी नहीं मैं, बिन तेरे मुझमे नहीं अब मैं,
तू
ही तो मेरी ज़िन्दगी है, तू ही तो मेरी बंदगी है, तू ही तो मेरी आशिकी है,
तू ही तो मेरी हर ख़ुशी है ओ मेरे जीवनसाथी ओ मेरे जीवनसाथी,
तू ही तो मेरा प्यार है , तू ही तो मेरा संसार है, तुझसे ही तो है इस
जीवन में मेरी हर ख़ुशी, तुझसे ही तो है इन लबों पे हसीं ओ मेरे जीवनसाथी ओ
मेरे जीवनसाथी,
तू ही तो मेरा प्यार है , तू ही तो मेरा संसार है, तुझसे ही तो है इस
जीवन में मेरी हर ख़ुशी, तुझसे ही तो है इन लबों पे हसीं ओ मेरे जीवनसाथी ओ
मेरे जीवनसाथी,
No comments:
Post a Comment