Wednesday, 1 October 2014

बेवफा दिलबर के लिए भी निकले दुआ दिलसे इसी का नाम है प्यार

एक खूबसूरब अहसास का नाम है प्यार,

किसी पर विश्वाश का नाम है प्यार,

ज़िन्दगी लुटाने का नाम है प्यार,

किसी पर  मिट जाने का नाम है प्यार,

ख़ुशी बरसाने का नाम है प्यार,

अश्क अपने छिपा के जब बेवफा दिलबर 

 के लिए भी निकले दुआ दिलसे 

इसी का नाम है प्यार-२ 





No comments:

Post a Comment