Monday, 16 April 2018

ईश्वर वन्दना-मिल जाय तुम प्रभु

तुझे पुकारता है दिल मेरा, आओ दिलमे प्रभु
तुझे ढूंढता है मन मेरा, मिल जाओ तुम प्रभु-2

किस रास्ते पर चलु मैं, किस राह को चुनु मैं
खड़ा इस चौराहे पर, किस ओर फिर मुडु मैं-2

हूँ असमंजस में ऐसे, किस राह में तुझे चुनु मैं
न पता मुझे कुछ, मुझे तो समझाओ तुम प्रभु-2

भक्ति का न पता है मुझे, धर्म से है कोई वास्ता
दिखा तू ही मुझ हे प्रभु, सत्य का सही वो रास्ता-2

किस नाम से पुकारूँ तुझे, कैसे करूँ आराधना
बस है आस्था दिलमे, अपनाओ मुझे तुम प्रभु-2

ठुकराया गया हूँ बहुत में, चोट लगी हर मोड़ पर
मरहम लगा दो प्रेम का, दिलमे आओ यू प्रभु-2

तुझे पुकारता है दिल मेरा, आओ दिलमे प्रभु
तुझे ढूंढता है मन मेरा, मिल जाओ तुम प्रभु-4

No comments:

Post a Comment