Wednesday, 18 March 2020

गीत-एक कदम टीम चलो

**************************


एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले

कुछ तुम आगे बढ़ो, कुछ कदम हम चले


मोहब्बत के फ़साने आज कुछ ऐसे लिखें

दिल की हर बात जो फिर आँखों में दिखे

तेरी ज़ुल्फ़ के साये में आज फिर हम मचले

एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले


तेरी बाहों में आ कर हम बहकते रहे सदा

तुझसे मिल कर कुछ ऐसे चहकते रहे सदा

कुछ तुम महको, कुछ हम बहकते चले

एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले



एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले

कुछ तुम आगे बढ़ो, कुछ कदम हम चले


तुमसे है कितनी प्रीत आज तुम्हें बता दु

अपना हाल-ए-दिल में तुमको दिखा दु

कुछ मोहब्बत में तुम तड़पो कुछ हम तड़पे

ज़ज़्बात अपने कुछ तुम कहो कुछ हम कहे


एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले

कुछ तुम आगे बढ़ो, कुछ कदम हम चले



चर्चा अपनी मोहब्बत की अब होने लगी है

हर जगह इश्क की सुगबुगाहट अब होने लगी है

तेरे प्यार का प्याला कुछ यूं छलकने लगा है

ये दिल, मेरा दिल तेरी याद में कैसे रोने लगा है


दिल की बात कुछ, तुमसे कहते चले

एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले



एक कदम तुम चलो, कुछ दूर हम चले

कुछ तुम आगे बढ़ो, कुछ कदम हम चले


********************************

No comments:

Post a Comment