Sunday, 17 December 2017

हिंदी मुक्तक-👍👌👍👌💐💐☺😢☺


Primary



     "दिल तोड़ने वाले बहुत मिले हमें
पर दिल जोड़ने वाला न मिला हमे
   सोचा था कोई तो होगा अपना भी
इश्क में यु मोड़ने वाला न मिला हमें"

"इश्क में बहुत अश्क हमने भी बहाये है
मेहबूब को करीब दिलके हम भी लाये है
कर दी थी जहाँ से बगावत जिसके खातिर
बेवफा दिलबर से ये ज़ख्म हमने भी खाये है"

No comments:

Post a Comment