"ख़ुशी मनाउ प्रेम गीत गाऊ
आज घर मेरे मेरा येशु आया है
घर को सजाउ मिष्टान लाऊ
भोग बनाऊ, मेरा येशु आया है
अश्को से अपने तेरे चरण में धोऊ
प्रभु ने मुझ पर ये प्रेम बरसाया है
ख़ुशी मनाउ प्रेम गीत गाऊ
आज घर मेरे मेरा येशु आया है
आसन पुष्पो का प्रभु मैं बनाऊ
गीत सुनाऊ, मेरा येशु आया है
मैं झूमूँ नाचूँ गाउँ धूम मचाऊँ
ख़ुशी का ये अवसर आया है
ख़ुशी मनाउ प्रेम गीत गाऊ
आज घर मेरे मेरा येशु आया है-२"
No comments:
Post a Comment