Sunday, 17 December 2017

हिंदी-मुक्तक😢😢👌👌👍👍👍💐💐💐☺



  • "याद में तेरी आज भी अश्क बहाते है
  • तेरे सिवा न इस दिलमे किसी को लाते है
  • है पता हमे तुम तो हो बेवफा दोगे दगा
  • फिर भी तुम पर ही दिल ये हारे जाते है"

  • "है  इक ख्वाइश  हमारी  भी
  • है इक फरमाइश हमारी भी
  • मिले ख्वाबो का वो शहज़ादा
  • है इक आज़माइश हमारी भी"

  • "सूरत से नहीं सीरत से तेरी प्यार किया
  • सब कुछ अपना तुझ पर मैंने वार दिया
  • पर तूने कभी कदर न करी मोहब्बत की
  • तेरे लिए देख आज मैंने त्याग संसार दिया"

  • "एक बेवफा को दिलमे बसा कर रोये बहुत हम
  • उस बेवफा को अपना बना कर रोये बहुत हम
  • सोचते थे कभी पिघलेगा दिल उनका भी
  • यही सोच सबकुछ अपना खोये बहुत हम"

No comments:

Post a Comment