Friday, 15 December 2017

प्रभु गीत-राजाओ का राजा





तू राजाओ का राजा है-२


हम तो है प्रजातेरी

तू तो महाराजा है-२



तुझसे मिली हमको कृपा

तुझसे मिला ये जीवन-२



तेरी ही दया से ऐ प्रभु

पाया है हमने ये तन मन-२



तू है करुणा का सागर

ये जाने जगत में जन जन-२



तेरी ही हर बात सुनु मैं अब

किया है समर्पित तुझपे जीवन



मिले चाहे कांटे या मिले सजा

तू ही है मालिक मेरा मैं हूँ प्रजा
तू राजाओ का राजा है-२




नित करू प्रभु आराधना तेरी

हुआ है दिल में तेरा आगमन



नित जलाऊ दीप करू पूजा

प्रभु रोषित किया है तूने मेरा मन

 तेरी दया रहे सदा मुझ पर
करु पल-पल यही मैं प्राथना


तू राजाओ का राजा है-२


हम तो है प्रजा तेरी


तू तो महाराजा है--४"

No comments:

Post a Comment