१-❤ "चलते चलते बहुत थक चुके हैं ए ज़िंदगी
अब बस ठहर मुझे मौत की आगोश में सोने दे"
२-"माँगी थी जिससे ज़िन्दगी मैंने उसीसे मौत मिल गयी
मोहब्बत में देखो क्या खूब ये मुझे सौग़ात मिल गयी
'मीठी-खुशी' समझ जाने क्या उम्मीद करने लगे थे
मैंने तो हसीं सुबह चाही थी पर काली रात मिल गयी"
३-"एक पत्थर को पिघलाने चले थे हम
कितने नादां थे फर मोहब्बत करने चले थे"
४-"जब जब जीने का हौसला करने लगते हैं
ज़िंदगी अपनी बेवफाई का अहसास दिला जाती है"
५-"मेरे आँसुओ को पानी बता हस्ते हैं जो
दुनिया की महफ़िल में कितने सस्ते हैं वो"
६- ❤ "पूछता है नादां दिल धड़कन से क्या होती है जिंदगी
कहती है धड़कन ज़ख़्म खाने का नाम ही है जिंदगी"
७-❤"हम तो बस अपना हाल ए दिल बयां करते हैं
और लोग कहते हैं हम तो कमाल करते हैं"
अब बस ठहर मुझे मौत की आगोश में सोने दे"
२-"माँगी थी जिससे ज़िन्दगी मैंने उसीसे मौत मिल गयी
मोहब्बत में देखो क्या खूब ये मुझे सौग़ात मिल गयी
'मीठी-खुशी' समझ जाने क्या उम्मीद करने लगे थे
मैंने तो हसीं सुबह चाही थी पर काली रात मिल गयी"
३-"एक पत्थर को पिघलाने चले थे हम
कितने नादां थे फर मोहब्बत करने चले थे"
४-"जब जब जीने का हौसला करने लगते हैं
ज़िंदगी अपनी बेवफाई का अहसास दिला जाती है"
५-"मेरे आँसुओ को पानी बता हस्ते हैं जो
दुनिया की महफ़िल में कितने सस्ते हैं वो"
६- ❤ "पूछता है नादां दिल धड़कन से क्या होती है जिंदगी
कहती है धड़कन ज़ख़्म खाने का नाम ही है जिंदगी"
७-❤"हम तो बस अपना हाल ए दिल बयां करते हैं
और लोग कहते हैं हम तो कमाल करते हैं"
No comments:
Post a Comment