Tuesday, 3 December 2019

उफ्फ ये भोलापन-कविता

"उफ्फ ये भोलापन हाय मासूम ये अदा
देख कर जिसे है दिल मेरा फिदा

काश हो जाऊ फ़ना तुझ पे ए हमनशीं
न रहा जाता है अब तुझ से जुदा

ए ज़िन्दगी तुझे मान लिया मैंने अपना
है दुआ मेरी रहे साथ तू मेरे अब सदा

करू इबाबत तेरी ही सुबह शाम अब
बना चुका हूँ तुझे ही अपना खुदा

तू ही आरज़ू बन अब चुकी है मेरी
न दामन छुड़ा न हो मुझसे अब जुदा"

Love Myself

No comments:

Post a Comment