Tuesday, 31 December 2019

चंद अल्फ़ाज़

1-"तुझे याद कर पलकें मेरी भीग जाती हैं
तेरी याद में आँखे नम मेरी हो जाती हैं
पता है 'मीठी' नही करते तुम्हे वो याद
'खुशी' तो आज भी मेरी तुमसे ही आती है"


2-"कितना खूबसूरत था साथ तुम्हारा
कितना खूबसूरत था अहसास तुम्हारा
सोचा न था जीना पड़ेगा मुझे तुम बिन
कितना खूबसूरत था हर ख्वाब तुम्हारा"

😡😡
3-"ज़िन्दगी की रेलगाड़ी में हम इस कदर आगे बढ़ गए
कुछ मिले नए लोग तो कुछ साथी बिछड़ गए"

No comments:

Post a Comment